सिरोही. एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को सिरोही पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मारवाड़ मीणा महासम्मेलन में पहुंचे. अपने संबोधन में गहलोत ने अपनी सरकार की योजनाओं की प्रशंसा करते हुए केंद्र सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी को लेकर निशाना साधा.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा हमारी सरकार टीएसपी से बाहर आदिवासी क्षेत्र को किस प्रकार राहत मिले, इसको लेकर प्रयासरत है. मंदिर प्रबंधन और मीणा समाज द्वारा सरकार से कुछ मांगे की गई हैं. मंदिर के पास में नदी है. बरसात के समय आने-जाने के लिए समस्या होती है. इसके लिए 20 करोड़ का पुल बनाने की घोषणा अधिकारियों से चर्चा कर की जायेगी. सुमेरपुर में आवसीय विद्यालय खोलने की मांग अच्छी है. मंदिर के आसपास की 862 बीघा जमीन वन विभाग में गई, जो विरासत में मिली थी. उसको कैसे वापस लिया जाए, इसका अध्ययन किया जाएगा.
पढ़ें: CM Jodhpur Visit: हमारे बजट से कई सरकारों का घोषणा पत्र बनेगा- सीएम गहलोत
इस दौरान मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा पर कहा कि सभी योजनाओं की पूरे देश में चर्चा है. 25 लाख तक चिरंजीवी बीमा बढ़ाया गया है. राजस्थान में 25 लाख का मेडिकल खर्चा सरकार देगी. देश में महंगाई, बेरोजगारी बहुत ज्यादा है. इससे लोगों में तनाव है. देश में अमीर और गरीब के बीच खाई बढ़ती जा रही है. कांग्रेस सबके बीच खाई कम करने का काम कर रही है. महंगाई की मार कम करने के लिए बजट में 100 यूनिट बिजली फ्री करने की घोषणा की गई है. इसका एक करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा. एक करोड़ लोगों को पेंशन दी जा रही है. इसपर पर 12 हजार करोड़ का खर्च आ रहा है. पहले 500 रुपए पेंशन मिलती थी. अब इसे 1000 किया गया है.
पढ़ें: CM Jodhpur Visit: 18 से तीन दिवसीय दौरे पर जोधपुर आएंगे सीएम गहलोत, यह रहेगा शेड्यूल
मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो स्कीम बनाई गई हैं, वे महंगाई, बेरोजगारी को देख के सामाजिक सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पेश की गई हैं. मुझे लगता है कि आने वाले समय में जहां चुनाव होंगे. वहां इस बजट को देख पार्टियां अपना घोषणा पत्र बनवाएंगी. बजट में किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए योजनाएं लाई गई हैं. महंगाई और बेरोजगारी को देखते हुए हमने सामाजिक सुरक्षा को तवज्जो दी है. जनता खुद बोल रही है ये इतना शानदार बजट आया है.
पढ़ें: CM Gehlot ने धरियावद में किया 13 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, गिनाई सरकार की उपलब्धियां
इससे पहले सिरोही के चोटिला गांव पहुंचने पर संभागीय आयुक्त केसी मीणा, आईजी जय नारायण, जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल, एसपी ममता गुप्ता सहित मीणा समाज के प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया. हैलीपेड पर स्वागत के बाद सीएम गौतम ऋषि महादेव मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने महादेव के दर्शन कर प्रदेशवासियों के लिए खुशहाली की कामना की.