ETV Bharat / state

सिरोही में अज्ञात वाहन की टक्कर से भालू की मौत, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

सिरोही जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक भालू की मौत हो गई. वन विभाग ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद भालू का अंतिम संस्कार करा दिया.

Bear died in Sirohi,  Bear died in collision
सिरोही में अज्ञात वाहन की टक्कर से भालू की मौत.
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 7:23 PM IST

Updated : Jul 13, 2023, 11:17 PM IST

सिरोही. जिले के रेवदर तहसील स्थित दांतराई से अनापुर रास्ते पर बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक भालू की मौत हो गई. इस मामले में वन विभाग ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज करके चालक और वाहन की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद भालू का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

जीरावल रेंजर राजेश कुमावत ने बताया की पुलिस की ओर से सूचना मिली थी कि दांतराई से अनापुर जाने वाले रोड पर एक भालू मृत अवस्था में पड़ा हैं. इस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मृत अवस्था में पड़े भालू को देखने पर प्रतित हुआ की भालू की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई है. मृत भालू के शव को ग्रामीणों की मदद से सड़क से किनारे किया गया और वन विभाग के वाहन में डालकर हरनी अमरापूरा वन विभाग की चौकी पर लाया गया.

पढ़ेंः Bears in Sariska : भालू के जोड़े को जंगल में छोड़ा गया, मॉनिटरिंग के लिए लगाई गई 4 टीमें

मौके पर पशु चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. इस मेडिकल बोर्ड में डॉ. गणपतराम सैनी , डॉ.पुष्पेंद्र ननोमा , डॉक्टर हर्ष कुमार को शामिल किया गया. मेडिकल बोर्ड की टीम ने मृत भालू के शव का पोस्टमार्टम किया. वन विभाग की ओर से गठित मेडिकल बोर्ड ने शव का विसरा लिया और जांच के लिए देहरादून लैब भेजा गया. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद अधिकारियों की निगरानी में ग्रामीणों की मदद से भालू का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान वन विभाग के सोमाराम, भीमपुरी आदि मौजूद रहे. बता दें कि जंगल से भालू कई बार आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं, जिसके चलते ऐसी घटनाएं सामने आती हैं.

सिरोही. जिले के रेवदर तहसील स्थित दांतराई से अनापुर रास्ते पर बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक भालू की मौत हो गई. इस मामले में वन विभाग ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज करके चालक और वाहन की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद भालू का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

जीरावल रेंजर राजेश कुमावत ने बताया की पुलिस की ओर से सूचना मिली थी कि दांतराई से अनापुर जाने वाले रोड पर एक भालू मृत अवस्था में पड़ा हैं. इस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मृत अवस्था में पड़े भालू को देखने पर प्रतित हुआ की भालू की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई है. मृत भालू के शव को ग्रामीणों की मदद से सड़क से किनारे किया गया और वन विभाग के वाहन में डालकर हरनी अमरापूरा वन विभाग की चौकी पर लाया गया.

पढ़ेंः Bears in Sariska : भालू के जोड़े को जंगल में छोड़ा गया, मॉनिटरिंग के लिए लगाई गई 4 टीमें

मौके पर पशु चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. इस मेडिकल बोर्ड में डॉ. गणपतराम सैनी , डॉ.पुष्पेंद्र ननोमा , डॉक्टर हर्ष कुमार को शामिल किया गया. मेडिकल बोर्ड की टीम ने मृत भालू के शव का पोस्टमार्टम किया. वन विभाग की ओर से गठित मेडिकल बोर्ड ने शव का विसरा लिया और जांच के लिए देहरादून लैब भेजा गया. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद अधिकारियों की निगरानी में ग्रामीणों की मदद से भालू का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान वन विभाग के सोमाराम, भीमपुरी आदि मौजूद रहे. बता दें कि जंगल से भालू कई बार आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं, जिसके चलते ऐसी घटनाएं सामने आती हैं.

Last Updated : Jul 13, 2023, 11:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.