ETV Bharat / state

तहसीलदार के घर पर ACB का छापा, दरवाजा बंदकर नोटों में लगाई आग - crime news

भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बुधवार शाम को पिंडवाड़ा तहसीलदार (Pindwara Tehsildar) के आवास पर छापा मारा, लेकिन तहसीलदार ने दरवाजा बंदकर नोटों में आग लगा दी. एसीबी ने पुलिस के सहयोग से दरवाजा तोड़कर तहसीलदार को हिरासत में लिया और रेवेन्यू इंस्पेक्टर (Revenue inspector) पर्वत सिंह को भी गिरफ्तार कर 1 लाख रुपए की रिश्वत राशि बरामद की.

पिंडवाड़ा तहसीलदार  Pindwara Tehsildar  रेवेन्यू इंस्पेक्टर  Revenue inspector  एसीबी कार्रवाई  सिरोही न्यूज  पाली एसीबी की टीम  Fire on notes by closing the door  ACB raid on Tehsildar house  Sirohi news  crime news
तहसीलदार के घर पर ACB का छापा
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 10:54 PM IST

सिरोही. पाली एसीबी (Pali ACB) की टीम ने दबिश देते हुए पिंडवाड़ा तहसील कार्यालय (Pindwara Tehsil Office) को घेरकर तहसीलदार कल्पेश जैन (Tehsildar Kalpesh Jain) के आवास पर छापा मारा. बता दें कि, राजस्थान में संभवत: यह पहली ऐसी कार्रवाई है, जिसमें 1 घंटे से तहसीलदार आवास के बाहर स्थानीय पुलिस और एसीबी की टीम खड़ी रही.

तहसीलदार के घर पर ACB का छापा

बताते चलें कि, एसीबी की भनक लगते ही तहसीलदार ने अपने आवास का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और घर के अंदर ही छुप गया. उसके बाद तहसीलदार ने अपने आवास के अंदर आग लगा दी. पुलिस और एसीबी की टीम ने जैसे-तैसे कर, कटर मशीन से दरवाजे को तोड़ा और अंदर पहुंचकर तहसीलदार को हिरासत में लिया.

यह भी पढ़ें: आबकारी विभाग का PO रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, शराब ठेकेदार से हर महीने लेता था बंदी

जानकारी के मुताबिक, घर में आग लगाते ही तहसीलदार ने रिश्वत में ली गई काफी नकदी में भी आग लगा दी. पिंडवाड़ा रेवेन्यू इंस्पेक्टर (RI) पर्वत सिंह को 1 लाख रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया. दरअसल, फॉरेस्ट में कोयले के मामले में तहसीलदार कल्पेश जैन ने रिश्वत की मांग की थी.

यह भी पढ़ें: निजी नर्सिंग कॉलेज ने डिप्लोमा रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी 7 हजार की रिश्वत, उपप्राचार्य गिरफ्तार

जानकारी में सामने आया कि तहसीलदार ने खुद को अपने आवास में बंदकर अपने आप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. फिलहाल, एसीबी ने तहसीलदार और आरआई को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही तहसीलदार आवास में ही, तहसीलदार और आरआई से पूछताछ व आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

सिरोही. पाली एसीबी (Pali ACB) की टीम ने दबिश देते हुए पिंडवाड़ा तहसील कार्यालय (Pindwara Tehsil Office) को घेरकर तहसीलदार कल्पेश जैन (Tehsildar Kalpesh Jain) के आवास पर छापा मारा. बता दें कि, राजस्थान में संभवत: यह पहली ऐसी कार्रवाई है, जिसमें 1 घंटे से तहसीलदार आवास के बाहर स्थानीय पुलिस और एसीबी की टीम खड़ी रही.

तहसीलदार के घर पर ACB का छापा

बताते चलें कि, एसीबी की भनक लगते ही तहसीलदार ने अपने आवास का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और घर के अंदर ही छुप गया. उसके बाद तहसीलदार ने अपने आवास के अंदर आग लगा दी. पुलिस और एसीबी की टीम ने जैसे-तैसे कर, कटर मशीन से दरवाजे को तोड़ा और अंदर पहुंचकर तहसीलदार को हिरासत में लिया.

यह भी पढ़ें: आबकारी विभाग का PO रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, शराब ठेकेदार से हर महीने लेता था बंदी

जानकारी के मुताबिक, घर में आग लगाते ही तहसीलदार ने रिश्वत में ली गई काफी नकदी में भी आग लगा दी. पिंडवाड़ा रेवेन्यू इंस्पेक्टर (RI) पर्वत सिंह को 1 लाख रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया. दरअसल, फॉरेस्ट में कोयले के मामले में तहसीलदार कल्पेश जैन ने रिश्वत की मांग की थी.

यह भी पढ़ें: निजी नर्सिंग कॉलेज ने डिप्लोमा रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी 7 हजार की रिश्वत, उपप्राचार्य गिरफ्तार

जानकारी में सामने आया कि तहसीलदार ने खुद को अपने आवास में बंदकर अपने आप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. फिलहाल, एसीबी ने तहसीलदार और आरआई को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही तहसीलदार आवास में ही, तहसीलदार और आरआई से पूछताछ व आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.