सिरोही. पाली एसीबी (Pali ACB) की टीम ने दबिश देते हुए पिंडवाड़ा तहसील कार्यालय (Pindwara Tehsil Office) को घेरकर तहसीलदार कल्पेश जैन (Tehsildar Kalpesh Jain) के आवास पर छापा मारा. बता दें कि, राजस्थान में संभवत: यह पहली ऐसी कार्रवाई है, जिसमें 1 घंटे से तहसीलदार आवास के बाहर स्थानीय पुलिस और एसीबी की टीम खड़ी रही.
बताते चलें कि, एसीबी की भनक लगते ही तहसीलदार ने अपने आवास का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और घर के अंदर ही छुप गया. उसके बाद तहसीलदार ने अपने आवास के अंदर आग लगा दी. पुलिस और एसीबी की टीम ने जैसे-तैसे कर, कटर मशीन से दरवाजे को तोड़ा और अंदर पहुंचकर तहसीलदार को हिरासत में लिया.
यह भी पढ़ें: आबकारी विभाग का PO रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, शराब ठेकेदार से हर महीने लेता था बंदी
जानकारी के मुताबिक, घर में आग लगाते ही तहसीलदार ने रिश्वत में ली गई काफी नकदी में भी आग लगा दी. पिंडवाड़ा रेवेन्यू इंस्पेक्टर (RI) पर्वत सिंह को 1 लाख रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया. दरअसल, फॉरेस्ट में कोयले के मामले में तहसीलदार कल्पेश जैन ने रिश्वत की मांग की थी.
यह भी पढ़ें: निजी नर्सिंग कॉलेज ने डिप्लोमा रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी 7 हजार की रिश्वत, उपप्राचार्य गिरफ्तार
जानकारी में सामने आया कि तहसीलदार ने खुद को अपने आवास में बंदकर अपने आप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. फिलहाल, एसीबी ने तहसीलदार और आरआई को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही तहसीलदार आवास में ही, तहसीलदार और आरआई से पूछताछ व आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.