सिरोही. जिले आबूरोड़ शहर थाना क्षेत्र के शमशान घाट स्थित बनास नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शहर थाने के एएसआई भरत प्रजापत ने बताया की गुरुवार शाम को गणका निवासी 35 वर्षीय युवक भीमाराम नदी किनारे बैठा था. उसके पिता का नाम कस्तूर राम भील है. जब वह नदी किनारे बैठा था तभी अचानक से उसका पैर फिसल गया. जिससे वह गहरे पानी में चला गया.
इसकी सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस और तहसीलदार सुनिता चारण के साथ पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. पर रात ज्यादा होने की वजह से रेस्क्यू शुरू नहीं किया जा सका. जिसके बाद आज शुक्रवार सुबह मौके पर शव की तलाश के लिए गोताखोरो को लगाया गया. गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है. जहां आज ही परिजनों की अनुमति से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उसके बाद शव को उसके परिजनों को सौप दिया जाएगा.
पढ़ें Rajasthan: करौली में तालाब में डूबने से दो चचेरे भाइयों सहित 3 की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा
देर रात तक चला रेस्क्यू पर नहीं मिला शव : युवक के गुरुवार शाम को बनास नदी में डूबने के मामले में तहसीलदार सुनीता चारण के नेतृत्व रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया पर शव नहीं मिला जिसपर पर सुबह फिर से रेसक्यू चलाया घटना के करीब 14 घंटे बाद पुलिस और प्रशासन को डूबे युवक का शव बाहर निकालने में सफलता हासिल की.