ETV Bharat / state

कोटा में फंसे सिरोही के 33 छात्रों को पहुंचाया गया घर - कोटा से छात्र पहुंते सिरोही

कोटा से सिरोही जिले में कोटा में अध्ययनरत 33 छात्र शनिवार को अपने घरों को पहुंचे. सभी को चिकित्सा विभाग की देखरेख में बस से उतारकर कैंप में रखा गया, जहां सभी की स्क्रीनिंग की गई और फिर स्वास्थय विभाग की गाड़ियों से अपने अपने घरों तक पहुंचाया गया.

सिरोही न्यूज, कोरोना वायरस, sirohi news, corona virus
कोटा में फंसे सिरोही के 33 छात्र पहुंचे अपने-अपने घरों को
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 5:26 PM IST

कोटा. कोरोना वायरस प्रकोप के बीच कोटा से छात्रों का अलग-अलग जिले में जाने का सिलसिला जारी है. शनिवार को कोटा से सिरोही जिले में कोटा में अध्ययनरत 33 छात्र पहुंचे. सभी को चिकित्सा विभाग की देखरेख में बस से उतारकर कैंप में रखा गया, जहां सभी की स्क्रीनिंग की गई और फिर स्वास्थय विभाग की गाड़ियों से अपने अपने घरों तक पहुंचाया गया.

कोटा में फंसे सिरोही के 33 छात्र पहुंचे अपने-अपने घरों को

बता दें, कि जिले के विभिन्न कस्बों के 33 छात्र कोटा में कोचिंग और कॉलेज में अध्ययनरत है. गौरतलब है, की कोटा में कोरोना का प्रकोप तेज है जिसको लेकर छात्रों और उनके परिजनों में भय व्याप्त था. परिजनों ने प्रशासन से छात्रों से सिरोही लाने की मांग की थी. जिसपर जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए कोटा जिला प्रशासन से बात कर एक बस में 33 छात्रों को सिरोही लाया गया. छात्रों के सिरोही पहुंचने पर उनकी स्क्रीनिंग और जांच की गई.

पढ़ेंः राजस्थान में फंसे हिमाचल के छात्रों की भी घर वापसी...9 बसों से 125 बच्चे कोटा से रवाना

सभी 33 छात्रों की जांच के बाद उन्हें अपने अपने घर घर भेजा गया. जहां अब वह 14 दिन तक होम आइसोलेशन में रहेंगे. सीएमएचओ राजेश कुमार ने बताया की फिलहाल किसी भी छात्र में कोई लक्षण नहीं है. कोटा से आए छात्र जिले के आबूरोड, पिंडवादा, शिवगंज, स्वरूपगंज और अनादरा सहित अन्य हिस्सों के है.

कोटा. कोरोना वायरस प्रकोप के बीच कोटा से छात्रों का अलग-अलग जिले में जाने का सिलसिला जारी है. शनिवार को कोटा से सिरोही जिले में कोटा में अध्ययनरत 33 छात्र पहुंचे. सभी को चिकित्सा विभाग की देखरेख में बस से उतारकर कैंप में रखा गया, जहां सभी की स्क्रीनिंग की गई और फिर स्वास्थय विभाग की गाड़ियों से अपने अपने घरों तक पहुंचाया गया.

कोटा में फंसे सिरोही के 33 छात्र पहुंचे अपने-अपने घरों को

बता दें, कि जिले के विभिन्न कस्बों के 33 छात्र कोटा में कोचिंग और कॉलेज में अध्ययनरत है. गौरतलब है, की कोटा में कोरोना का प्रकोप तेज है जिसको लेकर छात्रों और उनके परिजनों में भय व्याप्त था. परिजनों ने प्रशासन से छात्रों से सिरोही लाने की मांग की थी. जिसपर जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए कोटा जिला प्रशासन से बात कर एक बस में 33 छात्रों को सिरोही लाया गया. छात्रों के सिरोही पहुंचने पर उनकी स्क्रीनिंग और जांच की गई.

पढ़ेंः राजस्थान में फंसे हिमाचल के छात्रों की भी घर वापसी...9 बसों से 125 बच्चे कोटा से रवाना

सभी 33 छात्रों की जांच के बाद उन्हें अपने अपने घर घर भेजा गया. जहां अब वह 14 दिन तक होम आइसोलेशन में रहेंगे. सीएमएचओ राजेश कुमार ने बताया की फिलहाल किसी भी छात्र में कोई लक्षण नहीं है. कोटा से आए छात्र जिले के आबूरोड, पिंडवादा, शिवगंज, स्वरूपगंज और अनादरा सहित अन्य हिस्सों के है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.