ETV Bharat / state

सीकर के श्रीमाधोपुर में दुष्कर्म का आरोप लगाकर ब्लैकमेल कर रही थी महिला.... पुलिस ने किया गिरफ्तार - सीकर के श्रीमाधोपुर में ब्लैकमेलिंग

सीकर के श्रीमाधोपुर में दुष्कर्म का एक मामला पुलिस की जांच में झूठा पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर मामले के तीन आरोपियों को दबोच लिया. साथ ही 75 हजार रुपये बरामद किया गया है.

blackmailing case in Sikar, सीकर के श्रीमाधोपुर में ब्लैकमेलिंग
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 12:19 PM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर). जिले के श्रीमाधोपुर में पुलिस ने शनिवार को ब्लैकमेल करने के मामले में तीन अरोपियों को गिरफ्तार कर 75 हजार रुपये बरामद किया है. आरोप है कि एक व्यक्ति को दुष्कर्म के झूठे आरोप में फंसाकर ब्लैकमेल किया जा रहा था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जाल बिछाकर तीनों आरोपियों को दबोच लिया.

पढ़ें: सीकर के एनएच 65 पर तीन ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग, दो लोग जिंदा जले

थानाधिकारी राजेन्द्र यादव ने बताया कि अजमेर जिले के किशनगढ़ इलाके में बडगांव की रहने वाली एक महिला ने 25 अगस्त 2019 को पीथलपुर के रहने वाले भागीरथ मल के खिलाफ एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने मामला दर्ज कराया था. महिला ने अपनी शिकायत में खिला था कि 21 अगस्त को श्रीमाधोपुर थाने के त्रिलोकपुरा गांव की रामप्रसादवाली ढ़ाणी में वो अपनी ममेरी बहन के साथ राखी लेकर आई थी।. 22 अगस्त को अपने गांव जाने के लिए रतनपुरा मोड पर खड़ी थी, तभी एक व्यक्ति बाइक लेकर आया और पूछा कि कहां जाना है. उसे क्षरा अजीतगढ जाना बताया तो उसने कहा कि वो भी अजीतगढ़ ही जा रहा है. ये बोलकर उसने बाइक पर बैठा लिया. वहां से रवाना होकर वो मूंडरू गांव से थोड़ा आगे एक होटल पर चाय पीने के बहाने रूका और ऊपर कमरे में ले जाकर जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. उसके बाद अजीतगढ़ ले जाकर छोड़ गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई.

दरअसल, मामला दर्ज कराने के जब पुलिस ने पूछा कि आपने उसी दिन मामला दर्ज क्यों नही कराया तो महिला ने कहा कि वो जयपुर चली गई थी. चार दिन बाद मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जब मेडिकल कराने की बात कही तो महिला ने मेडिकल नहीं कराया और फोन भी स्विच ऑफ कर दिया. ममेरी बहन को कहे जाने पर उसने मेडिकल कराया. पुलिस ने जब घटना स्थन पर जाकर सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें वो आराम से बात करते नजर आई. साथ वो आराम से बाइक पर बैठकर जाती नजर आई तो पुलिस का शक और गहरा गया. वहीं, पीडि़त ने भी सारी बात मोबाइल में रिकार्ड कर पुलिस को साक्ष्य दिए तो पुलिस ने तीनों आरोपियो का रंगो हाथों गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला अपने पति से अलग रह रही है और पहले भी कुछ लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था.

पढ़ें: सीकरः पंचायत समिति की साधारण बैठक में हंगामा...कार्य योजना का प्रस्ताव वापस

वहीं, इस मामले में पल्लेदारी का काम करने वाले पीड़ित भागीरथ मल ने बताया कि करीब दो महीने पहले जयपुर से एक महिला ने फोन कर कहा था कि वो एलआईसी ऑफिस से बोल रही है. उसके बच्चों की पॉलिसी के रूपये देने की बात कहकर जयपुर बुलाया. भागीरथ ने खुद को बिजी बताकर बाद में आने की बात कही. इसके बाद 20 अगस्त की शाम उस महिला का फिर फोन आया और कहा कि उनकी कर्मचारी अजीतगढ़ आई हुई है. उससे मिलकर कागजात दे दीजिए. भागीरथ ने रात होने की बात कहकर मना कर दिया. जिसपर उस महिला ने कहा कि वो कल तक वहीं रूकेगी, आप सुबह मिल लेना. 21 अगस्त को दूसरी महिला ने फोन कर एलआईसी के बारे में बताने की बात कहकर रतनपुरा मोड़ बुलाया और वहां से अजतगढ छोड़ने की बात कहकर बाइक पर बैठ गई. मूंडरू से आगे निकलते ही एक होटल पर रूकर कर खाना खाने की बात कही और होटल के एक कमरे में ले गई, जहां कागजात की फोटो कॉपी ले ली और जयपुर जाकर एलआईसी के भुगतान के बारे में बताने की बात कही. अजीतगढ़ पहुंचकर बाइक से उतर गई. इसके बाद 23 अगस्त और 24 अगस्त को उस महिला का फोन आया कि 80 हजार रुपये लेकर जयपुर आओ, नहीं तो दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दूंगी. दो दिन लगातार बार-बार फोन आने से उसने फोन बंद कर लिया और अपने एक परिचित को सारी बात बताई. इसके बाद महिला की बातों को फोन पर रिकॉर्ड कर लिया. हालांकि इस दौरान पीड़ित को 80 हजार रुपये आरोपी महिला को देने पड़ गए थे. इसके बाद 30 अगस्त को थाने आकर पुलिस को सारी बात बताकर मामला दर्ज कराया.

श्रीमाधोपुर (सीकर). जिले के श्रीमाधोपुर में पुलिस ने शनिवार को ब्लैकमेल करने के मामले में तीन अरोपियों को गिरफ्तार कर 75 हजार रुपये बरामद किया है. आरोप है कि एक व्यक्ति को दुष्कर्म के झूठे आरोप में फंसाकर ब्लैकमेल किया जा रहा था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जाल बिछाकर तीनों आरोपियों को दबोच लिया.

पढ़ें: सीकर के एनएच 65 पर तीन ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग, दो लोग जिंदा जले

थानाधिकारी राजेन्द्र यादव ने बताया कि अजमेर जिले के किशनगढ़ इलाके में बडगांव की रहने वाली एक महिला ने 25 अगस्त 2019 को पीथलपुर के रहने वाले भागीरथ मल के खिलाफ एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने मामला दर्ज कराया था. महिला ने अपनी शिकायत में खिला था कि 21 अगस्त को श्रीमाधोपुर थाने के त्रिलोकपुरा गांव की रामप्रसादवाली ढ़ाणी में वो अपनी ममेरी बहन के साथ राखी लेकर आई थी।. 22 अगस्त को अपने गांव जाने के लिए रतनपुरा मोड पर खड़ी थी, तभी एक व्यक्ति बाइक लेकर आया और पूछा कि कहां जाना है. उसे क्षरा अजीतगढ जाना बताया तो उसने कहा कि वो भी अजीतगढ़ ही जा रहा है. ये बोलकर उसने बाइक पर बैठा लिया. वहां से रवाना होकर वो मूंडरू गांव से थोड़ा आगे एक होटल पर चाय पीने के बहाने रूका और ऊपर कमरे में ले जाकर जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. उसके बाद अजीतगढ़ ले जाकर छोड़ गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई.

दरअसल, मामला दर्ज कराने के जब पुलिस ने पूछा कि आपने उसी दिन मामला दर्ज क्यों नही कराया तो महिला ने कहा कि वो जयपुर चली गई थी. चार दिन बाद मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जब मेडिकल कराने की बात कही तो महिला ने मेडिकल नहीं कराया और फोन भी स्विच ऑफ कर दिया. ममेरी बहन को कहे जाने पर उसने मेडिकल कराया. पुलिस ने जब घटना स्थन पर जाकर सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें वो आराम से बात करते नजर आई. साथ वो आराम से बाइक पर बैठकर जाती नजर आई तो पुलिस का शक और गहरा गया. वहीं, पीडि़त ने भी सारी बात मोबाइल में रिकार्ड कर पुलिस को साक्ष्य दिए तो पुलिस ने तीनों आरोपियो का रंगो हाथों गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला अपने पति से अलग रह रही है और पहले भी कुछ लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था.

पढ़ें: सीकरः पंचायत समिति की साधारण बैठक में हंगामा...कार्य योजना का प्रस्ताव वापस

वहीं, इस मामले में पल्लेदारी का काम करने वाले पीड़ित भागीरथ मल ने बताया कि करीब दो महीने पहले जयपुर से एक महिला ने फोन कर कहा था कि वो एलआईसी ऑफिस से बोल रही है. उसके बच्चों की पॉलिसी के रूपये देने की बात कहकर जयपुर बुलाया. भागीरथ ने खुद को बिजी बताकर बाद में आने की बात कही. इसके बाद 20 अगस्त की शाम उस महिला का फिर फोन आया और कहा कि उनकी कर्मचारी अजीतगढ़ आई हुई है. उससे मिलकर कागजात दे दीजिए. भागीरथ ने रात होने की बात कहकर मना कर दिया. जिसपर उस महिला ने कहा कि वो कल तक वहीं रूकेगी, आप सुबह मिल लेना. 21 अगस्त को दूसरी महिला ने फोन कर एलआईसी के बारे में बताने की बात कहकर रतनपुरा मोड़ बुलाया और वहां से अजतगढ छोड़ने की बात कहकर बाइक पर बैठ गई. मूंडरू से आगे निकलते ही एक होटल पर रूकर कर खाना खाने की बात कही और होटल के एक कमरे में ले गई, जहां कागजात की फोटो कॉपी ले ली और जयपुर जाकर एलआईसी के भुगतान के बारे में बताने की बात कही. अजीतगढ़ पहुंचकर बाइक से उतर गई. इसके बाद 23 अगस्त और 24 अगस्त को उस महिला का फोन आया कि 80 हजार रुपये लेकर जयपुर आओ, नहीं तो दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दूंगी. दो दिन लगातार बार-बार फोन आने से उसने फोन बंद कर लिया और अपने एक परिचित को सारी बात बताई. इसके बाद महिला की बातों को फोन पर रिकॉर्ड कर लिया. हालांकि इस दौरान पीड़ित को 80 हजार रुपये आरोपी महिला को देने पड़ गए थे. इसके बाद 30 अगस्त को थाने आकर पुलिस को सारी बात बताकर मामला दर्ज कराया.

Intro:श्रीमाधोपुर सीकर
बलात्कार का आरोप लगाने व बयान बदलने की बात कहकर 80 हजार रूपये ऐंठे
पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने जाल बिछाकर तीन आरोपियों को दबोचाBody:बलात्कार का आरोप लगाने व बयान बदलने की बात कहकर 80 हजार रूपये ऐंठे
पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने जाल बिछाकर तीन आरोपियों को दबोचा
श्रीमाधोपुर। पुलिस ने जाल बिछाकर शनिवार को बलात्कर के झूंठे आरोप लगाकर एक व्यक्ति से ठगी करने के एक मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन अरोपियो को गिरफ्तार कर 75 हजार रूपये बरामद किये है। थानाधिकारी राजेन्द्र यादव ने बताया कि अजमेर जिले के किशनगढ इलाके के बडगांव निवासी एक महिला ने 25 अगस्त 2019 को पीथलपुर निवासी भागीरथ मल के खिलाफ एक होटल में लेजाकर बलात्कार करने मामला दर्ज कराया था। जिसमें लिखा थाकि वही २१ अगस्त को श्रीमाधोपुर थाने के त्रिलोकपुरा गांव की रामप्रसादवाली ढ़ाणी में अपनी ममेरी बहिन के राखी लेकर आई थी। 22 तारीख को अपने गांव जाने के लिए रतनपुरा मोड पर खड़ी थी तभी एक व्यक्ति मोटर साईकिल लेकर आया व पूछा की कहां जाना है। उसके क्षरा अजीतगढ जाना बताया तो तो वह भी अजीतगढ ही जारहा है यह बोलकर मोटर साईकिल पर बैठा लिया। वहां रवाना होकर मूंडरू गांव से थोड़ा आगे एक होटल पर चाय पीने के बहाने रूका व उपर कमरे में ले जाकर मेरे साथ जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार किया व उसके बाद अजीतगढ लेजाकर छोड कर चला गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की जिसमें एक चौंकाने वाला मामला सामने आया जिसपर पुलिस ने जाल बिछाकर मामला दर्ज कराने वाली महिला सहिम ममेरी बहिन व उसके पति को गिरफ्तार किया है।
यह है मामला--
पीडित भागीरथ मल ने मामला दर्ज कराया है कि वह गंगानगर में पल्लेदारी का काम कर परिवार पाल रहा था। करीब दो माह पहले जयपुर से एक महिला का फोन आया कि वह एलआईसी आफिस से बोल रही है व उसके बच्चों की पॉलिसी के रूपये देने की बात कहकर जयपुर बुलाने की बात कही तो भागीरथ ने बताया कि वह गंगानगर काम करता है व अभी तो आ नहीं सकता गांव आऊंगा तब मिल लूंगा। 20 अगस्त को शाम ६ बजे उस महिला का फिर फोन आया व कहा कि उनकी कर्मचारी अजीतगढ आई हुई है आप वहां उससे मिल कर कागजात दे दो। तो उसके रात होने की बात कहकर मना कर दिया जिसपर उस महिला ने कहा कि वह कल तक वहीं रूकेगी आप सुबह मिल लेना। 21 अगस्त को दूसरी महिला ने फोन कर एलआईसी के बारे में बताने की बात कहकर मेरे को रतनपुरा मोउ बुला लिया व वहां से अजतगढ छोडने की बात कहकरमेार बाईक पर बैठ गई। मूंडरू से आगे निकलते ही एक होटल पर रूकर कर खाना खाने की बात कही व होटल के एक कमरे में ले गई जहां मेरे कागजात लेकर एक एक फोटो कॉपी ले ली व जयपुर जाकर एलआईसी के भुगतान के बारे में बतानेकी बात कही व खाना खाने के बाद अजीतगढ जाकर बाई के उतर गई। 23 अगस्त व 24 अगस्त को उस महिला का फोन आया कि 80 हजार रूपये लेकर जयपुर आजा वर्ना तेरे खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराऊंगी। दो दिन लगातार बार-बार फोन आने से उसने फोन बन्द कर लिया व अपने एक परिचित को सारी बात बताई। परिचित ने उस महिला के नम्बर पर कॉल किया तो उसका उसका नाम और ही कुछ आया जिसपर उनको अजीतगढ बुलाकर बात करने की बात कही। वह महिला अपनी ममेरी बहिन व उसके पति के साथरअजीतगढ आकर उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराने की बात कही व 80 हजार रूपये देने पर 164 के बयान बदलने की बात कही। पीडि़त ने 80 हजार में सौदा तय कर पांच हजार रूपये देकर बाकी रकम बान देने के बाद देने की बात कहा सारा मामला मोबाईल में रिकार्ड कर लिया। 30 अगस्त को थाने आकर पुलिस को सारी बात बताकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मोबाईल रिकार्डिंग के आधार पर मामला दर्ज कर 75 हजार रूपये पर मार्क कर एक जाल बिछाया व बयान देने के बाद आरोपी को रूपये लेते रंगों हाथो गिरफतार किया है।
ऐस आऐ पकड में--
महिला ने पुलिस में मामला दर्ज कराने पुलिस ने पूछा कि आपने उसी दिन मामला दर्ज क्यो नही कराया तो महिला बोली की वह जयपुर चलील गई थी तो जयपुर मामला दर्ज कराना चाहिए था तो वहांभी नहीं कराया व गांव किशनगढ भी मामला दर्ज नही कराया व चार दिन बाद मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मौका नक्सा व मेडिकल कराने की बात कही तो भी महिला बिना मेडिकल कराये ही थाने सेचली गई व फोन भी बन्द कर लिया तो उसकी ममेरी बहिन को कहकी मेडिकल कराने की बात कही तब आकर मेडिकल कराया। पुलिस ने नक्सामौका बनाने घटना स्थन जाकर सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो वहीं भी आराम से बात करते नजर आये व घटना के बाद उसी के साथ आराम से बाईक पर बैठकर जाती नजर आयी तो शक गहरा गया। वही पीडि़त द्वारा सारी बात मोबाईल में रिकार्ड कर पुलिस को साक्ष्य दिये तो पुलिस ने तीनो आरोपियो का रंगो हाथों गिरफतार कर लिया।
किशनगढ थाने में भी पहले दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था
आरोपी महिला शातीर किस्म की महिला है जो अपने पति से अलग रहती है व एक दो लोगों के खिलाफ किशनगढ थाने में भी दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा रखा है।




Conclusion:ऐस आऐ पकड में--
महिला ने पुलिस में मामला दर्ज कराने पुलिस ने पूछा कि आपने उसी दिन मामला दर्ज क्यो नही कराया तो महिला बोली की वह जयपुर चलील गई थी तो जयपुर मामला दर्ज कराना चाहिए था तो वहांभी नहीं कराया व गांव किशनगढ भी मामला दर्ज नही कराया व चार दिन बाद मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मौका नक्सा व मेडिकल कराने की बात कही तो भी महिला बिना मेडिकल कराये ही थाने सेचली गई व फोन भी बन्द कर लिया तो उसकी ममेरी बहिन को कहकी मेडिकल कराने की बात कही तब आकर मेडिकल कराया। पुलिस ने नक्सामौका बनाने घटना स्थन जाकर सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो वहीं भी आराम से बात करते नजर आये व घटना के बाद उसी के साथ आराम से बाईक पर बैठकर जाती नजर आयी तो शक गहरा गया। वही पीडि़त द्वारा सारी बात मोबाईल में रिकार्ड कर पुलिस को साक्ष्य दिये तो पुलिस ने तीनो आरोपियो का रंगो हाथों गिरफतार कर लिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.