दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के खाटूश्यामजी पुलिस थाना क्षेत्र में दो सगी बहनों ने एक गांव के दो सगे भाइयों के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. साथ ही अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों बहनों का मेडिकल करवाया है.
जानकारी के अनुसार दो बहनों ने खाटूश्यामजी में मामला दर्ज करवाया है. इस दौरान दोनों बहन एक गांव के सगे भाई के संपर्क में आ गई. पीड़िता ने आरोप लगाया कि दोनों भाइयों ने शादी का झांसा देकर उनके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. शादी के दिन पता चला कि दोनों भाई पहले से शादीशुदा है. यह पता चलते ही दोनों भाई मौके से फरार हो गया.
पीड़िता ने खाटूश्यामजी पुलिस थाने पहुंच कर दोनों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने गुरुवार को दोनों का मेडिकल करवाया है. पुलिस ने दोनों पीड़िताओं की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
भरतपुर: लड़की के शव की हुई शिनाख्त, शिक्षक पर बलात्कार कर हत्या करने का आरोप
भरतपुर के कुम्हेर थाना इलाके में 19 जनवरी को सरसों के खेत में मिली युवती के शव मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. परिजनों ने एक शिक्षक पर रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है. बुधवार देर रात युवती की शिनाख्त के बाद परिजनों ने रेप और हत्या की शिकायत पुलिस को दी.