सीकर. कोतवाली पुलिस द्वारा जेल में आपस में मारपीट और जेल कर्मचारियों से धक्का-मुक्की करने और राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है. कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि 08 अप्रैल को फतेहपुर सब जेल के प्रभारी उदय माथुर ने मुकदमा दर्ज कराया. जिसमें बताया कि जेल में बंद सतपाल उर्फ केपी सिंह, नरेंद्र, दलीप, सुरेन्द्र, अंकित, अजय और महेश ने जेल में बंद अन्य बंदी बाबूलाल और ताराचंद के साथ मारपीट की थी.
जब जेल कर्मचारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की तथा राजकार्य में बाधा भी डाला. जेलकर्मियों को धमकी दी कि इस जेल में उनका राज चलेगा. जिस पर कार्रवाई करते हुए भढाढर निवासी अंकित पुत्र गणेशाराम और गारिंडा निवासी अजय कुमार पुत्र महेंद्र सिंह को मंगलवार रात्रि को सीकर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: सीकर: अब तक रींगस से 418 प्रवासी मजदूरों को भेजा घर
दोनों ही आरोपी पूर्व में जाली नोट रखने व बाजार में प्रसारण करने के अपराध में थाना कोतवाली में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं. मुजरिमों से इस घटना के संबंध में पूछताछ जारी है. इन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांगा जाएगा जिससे अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी हासिल हो सके.