फतेहपुर (सीकर). जिले की फतेहपुर कोतवाली पुलिस की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत मंदिर में पुजारी बन कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि, न्यायिक कोर्ट द्वारा वांछित फतेहपुर के एसके देवड़ा स्कूल के पास रहने वाला आरोपी राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है.
वहीं आरोपी सदर थाना इलाके के ग्राम नारी की बाड़ी में भेष बदलकर रह रहा था और वहां पर मंदिर में पूजा करता था. जिसके बाद पुलिस को आरोपी के बारे में पता लगने पर उसे धर दबोचा गया.
बता दें कि, कोतवाली पुलिस की ओर से इस महीने में 11 स्टैडिंग वारंटियों, एक मफरूर और एक उद्घोषित आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसी प्रकार कस्बे के कलंदरी मस्जिद के पास रहने वाले स्थायी वारंटी महबूब भारतीय को नवलगढ़ पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें: धौलपुर: डेढ़ माह पूर्व मारपीट मामले में घायल युवक ने तोड़ा दम, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
पुलिस द्वारा पंचायत व पालिका चुनावों को देखते हुए वांछित अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है जो कि आगे भी जारी रहेगा. इसके तहत वांछित अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.