सीकर .एयर स्पेस नहीं मिलने की वजह से कजाकिस्तान में एमबीबीएस की पढ़ाई रहे राजस्थान के छात्रों को हिंदुस्तान पहुंचना काफी तकलीफ दे रहा है. वहीं छात्र अगर दूसरे रास्ते से आना भी चाहे तो उनका ढाई से तीन गुना किराया लग रहा है. जिसके चलते स्टूडेंट्स ने कजाकिस्तान से वीडियो शेयर कर भारत सरकार से मदद की मांग की है. वहीं इस मामले में सोमवार को सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती विदेश मंत्री से मिल सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक बालाकोट में 26 फरवरी को की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान और भारत के एयर स्पेस आपस में बंद है. इस वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत कजाकिस्तान में पढ़ रहे. राजस्थान के करीब 2 हजार एमबीबीएस स्टूडेंट है. जिनकी फ्लाइट पहले पाकिस्तान होते हुए दिल्ली पहुंच जाती थी.
जिनका 30 से 40 हजार में इनका घर पर आना जाना हो जाता था. लेकिन अब इन्हें दुबई अबू धाबी ताशकंद और इरान से होते हुए घर आना पड़ता है. इसमें करीब लाख से डेढ़ लाख रुपए तक का खर्चा आ जाता है. सीकर के आदित्य जाखड़ और प्रतीक चौधरी सहित कई छात्रों ने वहां से वीडियो शेयर किया है. जिसके बाद सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती तक मामला पहुंचा गया. जिसके बाद उन्होंने जल्द ही विदेश मंत्री से मिलकर उचित कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया है.