अलवर : जयपुर एसीबी टीम ने गुरुवार रात को शहर के सीएमएचओ ऑफिस स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय में कार्रवाई कर एक्सईएन जगनलाल मीणा, जय नारायण शर्मा, डबल एएओ सीताराम को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एसीबी टीम ने एक्सईएन जगनलाल मीणा के पास से 50 हजार रुपए एवं जयनारायण शर्मा के पास 50 हजार रुपए रिश्वत की राशि बरामद की. डबल एएओ सीताराम को रिश्वत के मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
जयपुर एसीबी एडिशनल एसपी संजीव सारस्वत के नेतृत्व में इंस्पेक्टर रघुवीर शरण शर्मा, इंस्पेक्टर सज्जन कुमार टीम ने कारवाई को अंजाम दिया. एसीबी के इंस्पेक्टर सज्जन कुमार ने बताया कि परिवादी ठेकेदार ने दौसा के लालसोट में 66 लाख की लागत से सब हेल्थ सेंटर का निर्माण किया था, जिसके 7 लाख रुपए के बिल का भुगतान किया जाना था. बिल पास करने की एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी.
इसे भी पढ़ें- ACB का महिला थाने पर छापा, रीडर कक्ष की अलमारी में मिले 4 लाख से अधिक रुपये, पुलिस क्वार्टर से 1.17 लाख बरामद
आरोपियों से पूछताछ : परिवादी ठेकेदार ने जुलाई माह में एसीबी कार्यालय जयपुर में भवन निर्माण के बिल पास करने की एवज में रिश्वत की मांग करने की शिकायत की थी. इस पर एसीबी टीम की ओर से कार्रवाई कर एक्सईएन जगनलाल मीणा के पास से 50 हजार रुपए एवं प्राइवेट व्यक्ति जय नारायण शर्मा के पास 50 हजार रुपए रिश्वत की राशि बरामद कर गिरफ्तार किया. वहीं, डबल एएओ सीताराम की इस प्रकरण में भूमिका होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. एसीबी टीम तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.