भंडारा: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार सुबह एक आयुध कारखाने में विस्फोट हुआ. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. इस बारे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि शुक्रवार को महाराष्ट्र के भंडारा जिले में आयुध कारखाने में हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई. गडकरी ने मीडिया से कहा, "प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विस्फोट में सात लोग घायल हुए हैं."
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि घटनास्थल पर जीवित बचे लोगों के लिए बचाव और चिकित्सा दल तैनात कर दिए गए हैं. जिला कलेक्टर संजय कोलटे ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब 10.30 बजे हुआ. एक वरिष्ठ जिला अधिकारी ने कहा कि विस्फोट के कारण इकाई की छत गिर गई. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर खोज और बचाव कार्य जारी है. हालांकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहले कहा था कि 13 से 14 कर्मचारी घटनास्थल पर फंसे हुए हैं.
#WATCH | Nagpur | Blast at Ordnance Factory in Bhandara, Union Minister Nitin Gadkari says, " a big blast has occurred in the ordnance factory in bhandara. in the incident, 8 people have died and 7 people are injured, as per preliminary information."
— ANI (@ANI) January 24, 2025
union minister nitin gadkari… pic.twitter.com/fnn9n3YmJV
पुलिस और जिला अधिकारियों के अनुसार, जवाहर नगर इलाके में आयुध कारखाने के एलटीपी सेक्शन में सुबह करीब 10.30 बजे विस्फोट हुआ. जिला कलेक्टर संजय कोल्टे ने कहा कि घटना के समय इकाई में 13 से 14 लोग काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि छह लोगों को बाहर निकाला गया और उनमें से एक की मौत हो गई, जबकि अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
STORY | Blast at Bhandara ordnance factory; 8 killed, says Gadkari
— Press Trust of India (@PTI_News) January 24, 2025
READ: https://t.co/o2sHune3YJ pic.twitter.com/T5N5mmsnAo
अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि आज सुबह भंडारा आयुध कारखाने में विस्फोट की दुर्घटना हुई है. बचे लोगों की तलाश के लिए बचाव और चिकित्सा दल तैनात हैं और बचाव कार्य जारी है. उन्होंने बताया कि विस्फोट के दौरान छत ढह गई और कम से कम 12 लोग उसके नीचे दब गए. उन्होंने बताया कि उनमें से दो को बचा लिया गया है तथा मलबा हटाने के लिए उत्खनन मशीन का उपयोग किया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट इतना तीव्र था कि इसकी आवाज 5 किमी दूर तक सुनी गई. दूर से लिए गए वीडियो में फैक्ट्री से घना धुआं उठता हुआ देखा गया.