ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट, 8 की मौत, कई घायल - ORDNANCE FACTORY BLAST

महाराष्ट्र के भंडारा में विस्फोट के कारण फैक्ट्री की छत ढह गई और मलबे को हटाने के लिए अर्थमूवर्स काम कर रहे हैं.

ORDNANCE FACTORY BLAST
भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 24, 2025, 12:59 PM IST

भंडारा: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार सुबह एक आयुध कारखाने में विस्फोट हुआ. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. इस बारे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि शुक्रवार को महाराष्ट्र के भंडारा जिले में आयुध कारखाने में हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई. गडकरी ने मीडिया से कहा, "प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विस्फोट में सात लोग घायल हुए हैं."

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि घटनास्थल पर जीवित बचे लोगों के लिए बचाव और चिकित्सा दल तैनात कर दिए गए हैं. जिला कलेक्टर संजय कोलटे ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब 10.30 बजे हुआ. एक वरिष्ठ जिला अधिकारी ने कहा कि विस्फोट के कारण इकाई की छत गिर गई. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर खोज और बचाव कार्य जारी है. हालांकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहले कहा था कि 13 से 14 कर्मचारी घटनास्थल पर फंसे हुए हैं.

पुलिस और जिला अधिकारियों के अनुसार, जवाहर नगर इलाके में आयुध कारखाने के एलटीपी सेक्शन में सुबह करीब 10.30 बजे विस्फोट हुआ. जिला कलेक्टर संजय कोल्टे ने कहा कि घटना के समय इकाई में 13 से 14 लोग काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि छह लोगों को बाहर निकाला गया और उनमें से एक की मौत हो गई, जबकि अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि आज सुबह भंडारा आयुध कारखाने में विस्फोट की दुर्घटना हुई है. बचे लोगों की तलाश के लिए बचाव और चिकित्सा दल तैनात हैं और बचाव कार्य जारी है. उन्होंने बताया कि विस्फोट के दौरान छत ढह गई और कम से कम 12 लोग उसके नीचे दब गए. उन्होंने बताया कि उनमें से दो को बचा लिया गया है तथा मलबा हटाने के लिए उत्खनन मशीन का उपयोग किया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट इतना तीव्र था कि इसकी आवाज 5 किमी दूर तक सुनी गई. दूर से लिए गए वीडियो में फैक्ट्री से घना धुआं उठता हुआ देखा गया.

ये भी पढ़ें

भंडारा: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार सुबह एक आयुध कारखाने में विस्फोट हुआ. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. इस बारे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि शुक्रवार को महाराष्ट्र के भंडारा जिले में आयुध कारखाने में हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई. गडकरी ने मीडिया से कहा, "प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विस्फोट में सात लोग घायल हुए हैं."

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि घटनास्थल पर जीवित बचे लोगों के लिए बचाव और चिकित्सा दल तैनात कर दिए गए हैं. जिला कलेक्टर संजय कोलटे ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब 10.30 बजे हुआ. एक वरिष्ठ जिला अधिकारी ने कहा कि विस्फोट के कारण इकाई की छत गिर गई. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर खोज और बचाव कार्य जारी है. हालांकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहले कहा था कि 13 से 14 कर्मचारी घटनास्थल पर फंसे हुए हैं.

पुलिस और जिला अधिकारियों के अनुसार, जवाहर नगर इलाके में आयुध कारखाने के एलटीपी सेक्शन में सुबह करीब 10.30 बजे विस्फोट हुआ. जिला कलेक्टर संजय कोल्टे ने कहा कि घटना के समय इकाई में 13 से 14 लोग काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि छह लोगों को बाहर निकाला गया और उनमें से एक की मौत हो गई, जबकि अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि आज सुबह भंडारा आयुध कारखाने में विस्फोट की दुर्घटना हुई है. बचे लोगों की तलाश के लिए बचाव और चिकित्सा दल तैनात हैं और बचाव कार्य जारी है. उन्होंने बताया कि विस्फोट के दौरान छत ढह गई और कम से कम 12 लोग उसके नीचे दब गए. उन्होंने बताया कि उनमें से दो को बचा लिया गया है तथा मलबा हटाने के लिए उत्खनन मशीन का उपयोग किया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट इतना तीव्र था कि इसकी आवाज 5 किमी दूर तक सुनी गई. दूर से लिए गए वीडियो में फैक्ट्री से घना धुआं उठता हुआ देखा गया.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.