ETV Bharat / state

अनिता के शव का अंतिम संस्कार करवाने के लिए पुलिस लेकर पहुंची नोटिस, परिजन नहीं मिले तो पढ़कर सुनाया

अनिता चौधरी हत्याकांड के मामले में पुलिस एक बार फिर परिजनों को नोटिस तामील कराने पहुंची.

अनिता चौधरी हत्याकांड
अनिता चौधरी हत्याकांड (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 14, 2024, 11:07 PM IST

जोधपुरः अनिता चौधरी के एम्स में रखे शव का पोस्टमार्टम पुलिस ने बुधवार को करवा दिया. इसके लिए पुलिस ने बुधवार को अनीता के पति मनमोहन चौधरी और राहुल चौधरी को नोटिस पढ़कर सुनाया था. इसके बाद गुरुवार रात को सरदारपुरा थाने से सब इंस्पेक्टर विश्राम मीणा और रीना कुमारी एक बार फिर कुड़ी भगतासन स्थित वीर तेजा मंदिर पहुंचे और मनमोहन चौधरी और राहुल चौधरी को तलाशा, लेकिन वे मौके पर नहीं मिले. इस पर पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद लोगों को नोटिस पढ़ कर सुनाया, जिसमें शव का अंतिम संस्कार करवाने और घटना से जुड़ा साक्ष्य हो तो पुलिस को देने की बात कही गई.

वहीं, सरदारपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि अंतिम संस्कार करवाने और घटनाक्रम से जुड़ा कोई साक्ष्य परिजनों के पास हो तो पुलिस को उपलब्ध करवाएं, इसका नोटिस देने की कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि परिजन मंदिर में नहीं मिले. वहीं, समाज के व्यक्ति संपत पूनिया ने कहा कि दोनों यहां नहीं हैं, उनके घर जाओ तो पुलिस ने कहा कि हम घर जाकर आए हैं. हमने शव का पोस्टमार्टम कल करवा दिया था. शव मोर्चरी में रखा है, परिजनों को उसका अंतिम संस्कार करवाना चाहिए. इसके अलावा इस घटना के संबंध में किसी भी तरह का कोई साक्ष्य है तो हमे उपलब्ध करवाएं जिससे जांच आगे बढ़ सके. इस दौरान संपत पूनिया और पुलिस के बीच काफी देर तक कहासुनी भी होती रही.

इसे भी पढ़ें- अनिता चौधरी हत्याकांड : पुलिस ने करवाया शव का पोस्टमॉर्टम, आरोपी की निशानदेही पर मोबाइल फोन बरामद

इस दौरान पूनिया ने कहा कि हिंदू रीति-रीवाज से समाज अंतिम संस्कार करवा देगा, एक दिन रुक जाइए हनुमान बेनीवाल आ रहे हैं. उनके डर से आप लोगों ने पोस्टमार्टम तो करवा दिया है, लेकिन सब इंस्पेक्टर रीना कुमारी ने नोटिस पढ़ना जारी रख. उसके बाद पुलिस वहां से निकल गई. बता दें कि 27 अक्टूबर को गायब हुई अनीता चौधरी का शव 30 अक्टूबर को गंगाना स्थित गुलामुद्दीन के घर के पास से गड्ढे में 6 टुकड़ों में बरामद हुआ था. पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि अनिता को शरबत में नशीला पदार्थ पिलाया गया था, जिसके बाद हथौड़ा मार कर हत्या कर दी थी.

शव सम्मान अधिनयम के तहत करवा सकती है निस्तारणः प्रदेश में बनाए गए शव सम्मान अधिनियम के तहत कोई भी व्यक्ति शव के अंतिम संस्कार को रोक नहीं सकता. मुआवजे के लिए धरना प्रदर्शन भी नहीं कर सकता. इस अधिनियम के तहत पुलिस ने पहले परिजनो को कई नोटिस भी दिए थे. इसके बाद बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया गया. शव मिले हुए करीब 15 दिन हो चुके हैं, ऐसे में पुलिस नियम अनुसार बिना परिजनों की सहमति के भी अंतिम संस्कार का निर्णय ले सकती है.

इसे भी पढ़ें- अनिता चौधरी हत्याकांड में नया मोड़, आरोपी गुलामुद्दीन बोला- होश में नहीं आई तो हथौड़ा मार सिर फोड़ा, फिर टुकड़े किए

रिमांड खत्म होने के बाद आबिदा को जेल भेजाः अनिता हत्या कांड मामले में सह आरोपी बनाई गई मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा परवीन का रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया. यहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. उसे पुलिस ने करीब 11 दिन तक रिमांड पर रखा, लेकिन कोई खास जानकारी नहीं निकलवा पाई. दूसरी तरफ चार एडीसीपी स्तर के अधिकारी मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन से पूछताछ में लगे हैं.

शव के पास करता रहा प्रेस, नल चला कर खून बहायाः पुलिस की पूछताछ में गुलामुद्दीन ने बताया कि 28 अक्टूबर को सुबह अनिता जब नहीं उठी तो उसने हथौड़ा मारा था, जिससे वह मर गई. दिवाली नजदीक होने से उसकी ड्राइक्लीन शॉप पर लोगों के कपड़े आए हुए थे. अगले दिन देने थे. ऐसे में शव के पास कपड़ों पर प्रेस करने लगा. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए काटने के लिए चाकू लाया और काटते समय नल चालू रखा जिससे खून बह जाए. उसके बाद घर की सफाई कर दी.

जोधपुरः अनिता चौधरी के एम्स में रखे शव का पोस्टमार्टम पुलिस ने बुधवार को करवा दिया. इसके लिए पुलिस ने बुधवार को अनीता के पति मनमोहन चौधरी और राहुल चौधरी को नोटिस पढ़कर सुनाया था. इसके बाद गुरुवार रात को सरदारपुरा थाने से सब इंस्पेक्टर विश्राम मीणा और रीना कुमारी एक बार फिर कुड़ी भगतासन स्थित वीर तेजा मंदिर पहुंचे और मनमोहन चौधरी और राहुल चौधरी को तलाशा, लेकिन वे मौके पर नहीं मिले. इस पर पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद लोगों को नोटिस पढ़ कर सुनाया, जिसमें शव का अंतिम संस्कार करवाने और घटना से जुड़ा साक्ष्य हो तो पुलिस को देने की बात कही गई.

वहीं, सरदारपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि अंतिम संस्कार करवाने और घटनाक्रम से जुड़ा कोई साक्ष्य परिजनों के पास हो तो पुलिस को उपलब्ध करवाएं, इसका नोटिस देने की कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि परिजन मंदिर में नहीं मिले. वहीं, समाज के व्यक्ति संपत पूनिया ने कहा कि दोनों यहां नहीं हैं, उनके घर जाओ तो पुलिस ने कहा कि हम घर जाकर आए हैं. हमने शव का पोस्टमार्टम कल करवा दिया था. शव मोर्चरी में रखा है, परिजनों को उसका अंतिम संस्कार करवाना चाहिए. इसके अलावा इस घटना के संबंध में किसी भी तरह का कोई साक्ष्य है तो हमे उपलब्ध करवाएं जिससे जांच आगे बढ़ सके. इस दौरान संपत पूनिया और पुलिस के बीच काफी देर तक कहासुनी भी होती रही.

इसे भी पढ़ें- अनिता चौधरी हत्याकांड : पुलिस ने करवाया शव का पोस्टमॉर्टम, आरोपी की निशानदेही पर मोबाइल फोन बरामद

इस दौरान पूनिया ने कहा कि हिंदू रीति-रीवाज से समाज अंतिम संस्कार करवा देगा, एक दिन रुक जाइए हनुमान बेनीवाल आ रहे हैं. उनके डर से आप लोगों ने पोस्टमार्टम तो करवा दिया है, लेकिन सब इंस्पेक्टर रीना कुमारी ने नोटिस पढ़ना जारी रख. उसके बाद पुलिस वहां से निकल गई. बता दें कि 27 अक्टूबर को गायब हुई अनीता चौधरी का शव 30 अक्टूबर को गंगाना स्थित गुलामुद्दीन के घर के पास से गड्ढे में 6 टुकड़ों में बरामद हुआ था. पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि अनिता को शरबत में नशीला पदार्थ पिलाया गया था, जिसके बाद हथौड़ा मार कर हत्या कर दी थी.

शव सम्मान अधिनयम के तहत करवा सकती है निस्तारणः प्रदेश में बनाए गए शव सम्मान अधिनियम के तहत कोई भी व्यक्ति शव के अंतिम संस्कार को रोक नहीं सकता. मुआवजे के लिए धरना प्रदर्शन भी नहीं कर सकता. इस अधिनियम के तहत पुलिस ने पहले परिजनो को कई नोटिस भी दिए थे. इसके बाद बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया गया. शव मिले हुए करीब 15 दिन हो चुके हैं, ऐसे में पुलिस नियम अनुसार बिना परिजनों की सहमति के भी अंतिम संस्कार का निर्णय ले सकती है.

इसे भी पढ़ें- अनिता चौधरी हत्याकांड में नया मोड़, आरोपी गुलामुद्दीन बोला- होश में नहीं आई तो हथौड़ा मार सिर फोड़ा, फिर टुकड़े किए

रिमांड खत्म होने के बाद आबिदा को जेल भेजाः अनिता हत्या कांड मामले में सह आरोपी बनाई गई मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा परवीन का रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया. यहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. उसे पुलिस ने करीब 11 दिन तक रिमांड पर रखा, लेकिन कोई खास जानकारी नहीं निकलवा पाई. दूसरी तरफ चार एडीसीपी स्तर के अधिकारी मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन से पूछताछ में लगे हैं.

शव के पास करता रहा प्रेस, नल चला कर खून बहायाः पुलिस की पूछताछ में गुलामुद्दीन ने बताया कि 28 अक्टूबर को सुबह अनिता जब नहीं उठी तो उसने हथौड़ा मारा था, जिससे वह मर गई. दिवाली नजदीक होने से उसकी ड्राइक्लीन शॉप पर लोगों के कपड़े आए हुए थे. अगले दिन देने थे. ऐसे में शव के पास कपड़ों पर प्रेस करने लगा. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए काटने के लिए चाकू लाया और काटते समय नल चालू रखा जिससे खून बह जाए. उसके बाद घर की सफाई कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.