जोधपुर: शहर के रातानाडा बस्ती में विवाद के चलते 6 नवंबर को अपनी पत्नी की हत्या कर भागा आरोपी अजय गुरुवार को पकड़ा गया. उसे पुलिस ने रातानाडा क्षेत्र से ही पकड़ा है. इस बीच वह जोधपुर से बाहर भाग गया था, लेकिन वापस आ गया. इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है. उसे पकड़ने के लिए हमारी टीमें लगातार सक्रिय थी, गुरुवार को पता चलते ही उसे दबोच लिया गया. बता दें कि कि 6 नवंबर को रातानाडा हरिजन बस्ती निवासी अजय बारसा अपनी पत्नी पूजा की हत्या करके भाग गया था. उसका अपनी पत्नी के साथ साथ अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता था. घटना के दिन भी उसका विवाद हुआ, जिसके बाद वह भारी वस्तु से अपनी पत्नी की हत्या कर भाग गया था. डीसीपी ने बताया कि आरोपी के बच्चे अपनी मौसी के घर गए हुए थे. घर लौटे तो अंदर उनकी मां पूजा निढाल पड़ी थी. उस पर कंबल डाला हुआ था. उठाकर देखा तो उसके सिर से खून बह रहा था. इसके बाद बच्चों ने अपने परिजनों को सूचित किया.
पढ़ें: लापता युवती का शव सात दिन बाद मिला, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
जोधपुर से बाहर भाग गया था आरोपी: अजय जोधपुर नगर निगम में काम करता है. 6 नवंबर को अलसुबह पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. इस पर आरोपी ने पत्नी पूजा के सिर में भारी वस्तु से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाद में अजय उसे कंबल ओढ़ाकर भाग गया. वह जोधपुर से बाहर भाग गया था. बच्चों ने घटना के बारे में बस्ती के अध्यक्ष राजेश तेजी को बताया. राजेश ने रातानाडा थाना पुलिस को सूचना दी. इसके बाद रातानाडा थाना अधिकारी प्रदीप, एयरपोर्ट थाना अधिकारी हनुमान चौधरी, एसीपी हेमंत कलाल सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे.