ETV Bharat / state

स्पेशल रिपोर्टः खुद के कातिलों को भी सजा नहीं दिला पा रही पुलिस तो आमजन कैसे रखे उम्मीद - सीकर न्यूज

सीकर में कोर्ट ने 15 दिनों के भीतर दो ऐसे फैसले दिए हैं कि जिनसे साबित हो रहा है कि सीकर पुलिस अपने ही कातिलों को सजा दिलाने में नाकाम रही है. जांच प्रक्रिया ऐसी की कोर्ट ने भी इस पर बड़ी टिप्पणी कर डाली.

sikar police news, सीकर की लेटेस्ट न्यूज
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 8:18 PM IST

सीकर. 'आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर' सीकर पुलिस द्वारा प्रयोग की जाने वाली यह लाइन अब झूठी साबित होती नजर आ रही है. वजह भी वाजिब है, क्योंकि कोर्ट खुद इस पर अप्रत्यक्ष मुहर लगाता नजर आ रहा है. सीकर पुलिस अपने ही कातिलों की जांच ढंग से नहीं कर पाई इसलिए आरोपियों को सजा की जगह बरी होने का मौका मिल गया.

जब पुलिस खुद पर हमला करने वालों को ही सजा नहीं दिलवा पाई तो फिर आम आदमी तो क्या उम्मीद ही क्या करें. पिछले 15 दिन में सीकर कोर्ट ने दो ऐसे फैसले किए है, जिनमें पुलिस की गलत जांच की वजह से पुलिस पर हमला करने वाले बदमाश बरी हो गए. इन दोनों ही मामलों को लेकर कोर्ट ने डीजीपी को यह तक लिखा है कि इस तरह के अधिकारियों को जांच नहीं दे, जो सही जांच नहीं करते.

सीकर पुलिस पर कोर्ट की गंभीर टिप्पणी

यह दोनों मामले गंभीर थे. एक मामले में पुलिस के एएसआई की हत्या की गई थी, तो दूसरे मामले में पुलिस पर जानलेवा हमला किया था. जिसमें एक एएसआई का जबड़ा टूट गया था. 23 अक्टूबर 2013 को फतेहपुर कोतवाली थाने के एएसआई ओमप्रकाश गोरावा की हत्या की गई थी. मामले के मुख्य आरोपी दिनेश उर्फ लारा और एक अन्य को कोर्ट में 15 दिन पहले बरी कर दिया है.

इसी तरह 27 अप्रैल 2014 को सीकर कोतवाली के एएसआई महेंद्र सिंह और कांस्टेबल राकेश पर ड्यूटी के दौरान बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था. इस मामले में कुल 9 आरोपी नामजद थे. जिनको कोर्ट ने संदेह का लाभ देकर न केवल बरी किया है बल्कि पुलिस की जांच के खिलाफ भी बड़ी टिप्पणी की है.

पढ़ें: मोदी 2.0 के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड: भीलवाड़ा के लोगों ने जानिए क्या कहा

दोनों ही मामलों में कोर्ट ने डीजीपी को लिखा है कि पुलिस ने जांच सही नहीं की. इसी वजह से बदमाशों को बरी करना पड़ रहा है. हालांकि अब इन मामलों में पुलिस अपील कर दोबारा जांच कर सकती है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर खुद पर हमला करने वालों को ही पुलिस ठीक से जांच में शामिल क्यों नहीं करती.

पुलिस के जांच में अधिकारियों ने की बड़ी चूक इस वजह से छूटे बदमाश-
एएसआई ओमप्रकाश की हत्या करने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस कड़ी से कड़ी नहीं जोड़ पाई और इसी वजह से बदमाश बैखोफ घूम रहे है. पुलिस कोर्ट में यह तक साबित नहीं कर पाई कि एएसआई की हत्या के पीछे आरोपी दिनेश उर्फ लारा का कोई मकसद भी था. पुलिस द्वारा आरोपी के ही मोहल्ले के दो लोगों को गवाह बनाया गया और दोनों मुकर गए. यह साबित करता है कि पुलिस की तैयारी पूरी नहीं थी.

पढ़ें: मिड-डे-मील में दूध का पैसा नहीं दे रही सरकार : लक्ष्मीकान्त भारद्वाज

इसी तरह एएसआई महेंद्र सिंह और कांस्टेबल राकेश पर हमला करने के मामले में पुलिस ने जांच में पूरी तरह से लापरवाही बरती है. करीब 12 बदमाशों ने पुलिस पर हॉस्टल में हमला किया था लेकिन पुलिस ने कोर्ट में यह तक साबित नहीं किया कि इनमें से कौन सा बदमाश हॉस्टल के किस कमरे में रहता था. अपनी जांच में अधिकारी ने हॉस्टल के रिकॉर्ड तक को शामिल नहीं किया.

सीकर. 'आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर' सीकर पुलिस द्वारा प्रयोग की जाने वाली यह लाइन अब झूठी साबित होती नजर आ रही है. वजह भी वाजिब है, क्योंकि कोर्ट खुद इस पर अप्रत्यक्ष मुहर लगाता नजर आ रहा है. सीकर पुलिस अपने ही कातिलों की जांच ढंग से नहीं कर पाई इसलिए आरोपियों को सजा की जगह बरी होने का मौका मिल गया.

जब पुलिस खुद पर हमला करने वालों को ही सजा नहीं दिलवा पाई तो फिर आम आदमी तो क्या उम्मीद ही क्या करें. पिछले 15 दिन में सीकर कोर्ट ने दो ऐसे फैसले किए है, जिनमें पुलिस की गलत जांच की वजह से पुलिस पर हमला करने वाले बदमाश बरी हो गए. इन दोनों ही मामलों को लेकर कोर्ट ने डीजीपी को यह तक लिखा है कि इस तरह के अधिकारियों को जांच नहीं दे, जो सही जांच नहीं करते.

सीकर पुलिस पर कोर्ट की गंभीर टिप्पणी

यह दोनों मामले गंभीर थे. एक मामले में पुलिस के एएसआई की हत्या की गई थी, तो दूसरे मामले में पुलिस पर जानलेवा हमला किया था. जिसमें एक एएसआई का जबड़ा टूट गया था. 23 अक्टूबर 2013 को फतेहपुर कोतवाली थाने के एएसआई ओमप्रकाश गोरावा की हत्या की गई थी. मामले के मुख्य आरोपी दिनेश उर्फ लारा और एक अन्य को कोर्ट में 15 दिन पहले बरी कर दिया है.

इसी तरह 27 अप्रैल 2014 को सीकर कोतवाली के एएसआई महेंद्र सिंह और कांस्टेबल राकेश पर ड्यूटी के दौरान बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था. इस मामले में कुल 9 आरोपी नामजद थे. जिनको कोर्ट ने संदेह का लाभ देकर न केवल बरी किया है बल्कि पुलिस की जांच के खिलाफ भी बड़ी टिप्पणी की है.

पढ़ें: मोदी 2.0 के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड: भीलवाड़ा के लोगों ने जानिए क्या कहा

दोनों ही मामलों में कोर्ट ने डीजीपी को लिखा है कि पुलिस ने जांच सही नहीं की. इसी वजह से बदमाशों को बरी करना पड़ रहा है. हालांकि अब इन मामलों में पुलिस अपील कर दोबारा जांच कर सकती है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर खुद पर हमला करने वालों को ही पुलिस ठीक से जांच में शामिल क्यों नहीं करती.

पुलिस के जांच में अधिकारियों ने की बड़ी चूक इस वजह से छूटे बदमाश-
एएसआई ओमप्रकाश की हत्या करने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस कड़ी से कड़ी नहीं जोड़ पाई और इसी वजह से बदमाश बैखोफ घूम रहे है. पुलिस कोर्ट में यह तक साबित नहीं कर पाई कि एएसआई की हत्या के पीछे आरोपी दिनेश उर्फ लारा का कोई मकसद भी था. पुलिस द्वारा आरोपी के ही मोहल्ले के दो लोगों को गवाह बनाया गया और दोनों मुकर गए. यह साबित करता है कि पुलिस की तैयारी पूरी नहीं थी.

पढ़ें: मिड-डे-मील में दूध का पैसा नहीं दे रही सरकार : लक्ष्मीकान्त भारद्वाज

इसी तरह एएसआई महेंद्र सिंह और कांस्टेबल राकेश पर हमला करने के मामले में पुलिस ने जांच में पूरी तरह से लापरवाही बरती है. करीब 12 बदमाशों ने पुलिस पर हॉस्टल में हमला किया था लेकिन पुलिस ने कोर्ट में यह तक साबित नहीं किया कि इनमें से कौन सा बदमाश हॉस्टल के किस कमरे में रहता था. अपनी जांच में अधिकारी ने हॉस्टल के रिकॉर्ड तक को शामिल नहीं किया.

Intro:सीकर
आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर। इस डे वाक्य के साथ आगे बढ़ने वाली सीकर पुलिस जांच ही इन दिनों कटघरे में खड़ी है। जब पुलिस खुद पर हमला करने वालों को ही सजा नहीं दिलवा पाए तो फिर आम आदमी को तो क्या उम्मीद होगी। पिछले 15 दिन में सीकर कोर्ट में दो ऐसे फैसले आए हैं जिनमें पुलिस की गलत जांच की वजह से पुलिस पर हमला करने वाले बदमाश बरी हो गए। इन दोनों ही मामलों में कोर्ट ने डीजीपी को यह तक लिखा है कि इस तरह के अधिकारियों को जांच नहीं दी जाए जो सही जांच नहीं करते। यह दोनों गंभीर मामले थे एक मामले में पुलिस के एएसआई की हत्या की गई थी तो दूसरे मामले में पुलिस पर जानलेवा हमला किया था जिसमें एक एएसआई का जबड़ा टूट गया था।


Body:जानकारी के मुताबिक सीकर में 23 अक्टूबर 2013 को फतेहपुर कोतवाली थाने के एएसआई ओमप्रकाश गोरावा की हत्या की गई थी। इस मामले में मुख्य अभियुक्त दिनेश उर्फ लारा और एक अन्य को कोर्ट में 15 दिन पहले बरी कर दिया है। इसी तरह 27 अप्रैल 2014 को सीकर कोतवाली के एएसआई महेंद्र सिंह और कांस्टेबल राकेश पर ड्यूटी के दौरान बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था। इस मामले में नौ आरोपी नामजद थे जिनको कोर्ट ने संदेह का लाभ देकर न केवल परी किया है बल्कि पुलिस की जांच के खिलाफ खतरनाक टिप्पणी की है। दोनों ही मामलों में कोर्ट ने डीजीपी को लिखा है कि पुलिस ने जांच सही नहीं की इसी वजह से बदमाशों को बरी करना पड़ा। हालांकि अब इन मामलों में पुलिस अपील कर दोबारा जांच कर सकती है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर खुद पर हमला करने वालों को ही पुलिस ठीक से जांच में शामिल क्यों नहीं करती।

पुलिस के जांच अधिकारियों ने की बड़ी चूक इस वजह से छूटे बदमाश
1 एस आई ओमप्रकाश की हत्या करने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस कड़ी से कड़ी नहीं जोड़ पाई और इसी वजह से बदमाश बढ़ी हुई पुलिस ने जो लठ बरामद किया उसके बाद से बदमाशों तक कोई कड़ी नहीं जुड़ी।
2 पुलिस कोर्ट में यह तक साबित नहीं कर पाएगी आखिर एएसआई की हत्या के पीछे वजह क्या थी दिनेश उर्फ लारा उसे क्यों मारेगा।
3 पुलिस ने उसी के मोहल्ले के दो लोगों को स्वतंत्र गवाह बनाया और दोनों पक्ष द्रोही हो गए।
4 अगर एक एक कड़ी को सही तरीके से जोड़ा जाता तो निश्चित रूप से बदमाशों को सजा मिलती।
5 एएसआई महेंद्र सिंह और कॉन्स्टेबल राकेश पर हमला करने के मामले में पुलिस ने जांच में पूरी तरह से लापरवाही बरती। पुलिस ने जिन बदमाशों को शांति भंग में गिरफ्तार किया था और उनकी तलाशी में कुछ नहीं बताया था उनको अगले दिन जेल से गिरफ्तार किया तो उनके पास से कमरे की चाबी बरामद करना बता दिया।
6 यहां एक दर्जन बदमाशों ने पुलिस पर हॉस्टल में हमला किया था लेकिन पुलिस ने कोर्ट में यह तक साबित नहीं किया कि इनमें से कौन सा बदमाश हॉस्टल के किस कमरे में रहता था।
7 अपनी जांच में जांच अधिकारी ने हॉस्टल के रिकॉर्ड तक को शामिल नहीं किया।


Conclusion:बाईट: गोपाल बिजारणिया, अपर लोक अभियोजक सीकर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.