खंडेला (सीकर). नगर पालिका चुनाव में दावेदारी पेश करने के लिए विधायक महादेव सिंह के घर जा रहे पार्षद उम्मीदवार समर्थकों का टेंपो पलटी खा गया. कांवट रोड पर छाजना स्टैंड के आगे हुए इस हादसे में टेंपो सवार 14 लोग घायल हो गए थे. जिसमें 8 को प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर किया गया था. सीकर में उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं 6 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
जानकारी के अनुसार नगरपालिका चुनावों को लेकर वार्ड नंबर 12 से पार्षद टिकट के लिए दावेदरी पेश करने के लिए नासिर अपने समर्थकों के साथ विधायक महादेव सिंह के आवास दुल्हेपुरा जा रहा था. इसी दौरान कांवट रोड पर छाजना स्टैंड के आगे टेंपो पलटी खा गया और टेंपो में सवार समर्थक घायल हो गए. उस समय प्रधान गिरिराज सिंह अपनी गाड़ी से जा रहे थे. उन्होंने अपनी गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना पर वार्डवासी अस्पताल में जमा हो गए. उनिरीक्षक राधेश्याम मीणा ने बताया कि कांवट रोड पर मिनी टेंपो पलटी खाने से ये हादसा हुआ है.
पढ़ें- सीकर: धारदार हथियार से युवक की हत्या, खून से सना मिला शव
दुर्घटना में हुए घायल
इस सड़क दुर्घटना में घायल हुए बाबू पुत्र मिजाज अली की मौत हो गई. इकबाल पुत्र समीउद्दीन, फिरोज पुत्र मुदिम, साहिद हुसैन पुत्र मोहम्मद हासन, इकतियार अली पुत्र फुरखद अली, मोहम्मद सकील पुत्र रासिद, आमिर खान पुत्र गोमा को सीकर रेफर किया गया है. जहीर, समीम, साजिद, नईमुद्दीन, इब्राहिम, आरिफ को प्रथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.