ETV Bharat / state

सीकर: कोरोना के कारण फीका पड़ा तीज सिंजारा त्योहार का रंग

कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन के कारण सीकर के दांतारामगढ़ क्षेत्र में इस साल तीज सिंजारा त्योहार धूमधाम से नहीं मनाया गया. वहीं कोरोना का असर त्योहार के बाजारों पर भी पड़ा. बाजारों में इस साल मिठाइयों की बिक्री भी कम हुई.

दांतारामगढ़ में तीज सिंजारा त्योहार, Teej Sinjara festival in Dantaramgarh, Dantaramgarh News
फीका पड़ा तीज सिंजारा त्योहार
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 2:32 AM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण का प्रभाव त्योहारों और धार्मिक आयोजन पर भी पड़ रहा है. कोरोना महामारी के कारण लोग त्योहार अच्छे से नहीं मना पा रहे हैं. वहीं इसका असर त्योहारी बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. सीकर जिले में दांतारामगढ़ ब्लॉक के दांता, रामगढ़ और खाटूश्यामजी इलाके के आस पास इस साल लोग अच्छे से श्रावण मास का तीज सिंजारा त्योहार नहीं मना पाए. कोरोना संक्रमण के कारण इस त्योहार का रंग फीका नजर आया.

बता दें कि, बुधवार को सिंजारा पर्व पर नवविवाहित लड़कियों ने घर पर रहकर ही मेहंदी और साज श्रृंगार कर पर्व मनाया. ससुराल से आने वाले सिंंजारें का इंतजार करती नजर आई. वहीं कस्बे के बाजार में सिंजारा त्योहार पर मिठाई की दुकान भी गिने चुने खुले मिले. इन त्योहारों पर बाजार की दुकानों पर सिंजारा की खरीददारी करने वाले ग्रामीणों ‌की भीड़ की लगी रहती थी. लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के कारण न तो बाजार सजें और न ही खरीददारों की भीड़ लगी.

ये पढ़ें: सीकर में बिजली बिलों को लेकर भाजपा ने शुरू किया आंदोलन

ऐसे में कस्बे के मिठाई व्यापारियों का कहना है कि, कोरोना संक्रमण को लेकर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के गाइडलाइन के कारण बाजारों में लोग नजर नहीं आए. इसके चलते सिंजारा पर होने वाली बिक्री एक चौथाई रह गई है. हालांकि इन मिठाई व्यापारियों ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही ग्राहकों को सामान बेचा है.

ये पढ़ें: सीकर: काम के बाद मजदूरी नहीं मिलने से नाराज मजदूरों का विरोध-प्रदर्शन

कोरोना की भेंट चढ़ी 55वीं लक्खी कल्याण धणी की पदयात्रा

कोरोना संक्रमण के कारण इस साल 55वीं लक्खी कल्याण धणी की विशाल पदयात्रा का आयोजन नहीं किया जाएगा. कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए 26 जुलाई से शुरू होने वाली पांच दिवसीय पदयात्रा को निरस्त कर दिया गया है.

दांतारामगढ़ (सीकर). विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण का प्रभाव त्योहारों और धार्मिक आयोजन पर भी पड़ रहा है. कोरोना महामारी के कारण लोग त्योहार अच्छे से नहीं मना पा रहे हैं. वहीं इसका असर त्योहारी बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. सीकर जिले में दांतारामगढ़ ब्लॉक के दांता, रामगढ़ और खाटूश्यामजी इलाके के आस पास इस साल लोग अच्छे से श्रावण मास का तीज सिंजारा त्योहार नहीं मना पाए. कोरोना संक्रमण के कारण इस त्योहार का रंग फीका नजर आया.

बता दें कि, बुधवार को सिंजारा पर्व पर नवविवाहित लड़कियों ने घर पर रहकर ही मेहंदी और साज श्रृंगार कर पर्व मनाया. ससुराल से आने वाले सिंंजारें का इंतजार करती नजर आई. वहीं कस्बे के बाजार में सिंजारा त्योहार पर मिठाई की दुकान भी गिने चुने खुले मिले. इन त्योहारों पर बाजार की दुकानों पर सिंजारा की खरीददारी करने वाले ग्रामीणों ‌की भीड़ की लगी रहती थी. लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के कारण न तो बाजार सजें और न ही खरीददारों की भीड़ लगी.

ये पढ़ें: सीकर में बिजली बिलों को लेकर भाजपा ने शुरू किया आंदोलन

ऐसे में कस्बे के मिठाई व्यापारियों का कहना है कि, कोरोना संक्रमण को लेकर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के गाइडलाइन के कारण बाजारों में लोग नजर नहीं आए. इसके चलते सिंजारा पर होने वाली बिक्री एक चौथाई रह गई है. हालांकि इन मिठाई व्यापारियों ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही ग्राहकों को सामान बेचा है.

ये पढ़ें: सीकर: काम के बाद मजदूरी नहीं मिलने से नाराज मजदूरों का विरोध-प्रदर्शन

कोरोना की भेंट चढ़ी 55वीं लक्खी कल्याण धणी की पदयात्रा

कोरोना संक्रमण के कारण इस साल 55वीं लक्खी कल्याण धणी की विशाल पदयात्रा का आयोजन नहीं किया जाएगा. कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए 26 जुलाई से शुरू होने वाली पांच दिवसीय पदयात्रा को निरस्त कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.