सीकर. जिले के नीम का थाना में सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सदर थाना अधिकारी लाल सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बालेश्वर मोड़ पर महेंद्र पुत्र लीलाराम गुर्जर निवासी किशनगढ़बास, अलवर एवं मंगल सिंह पुत्र तोताराम बलाई खैरथल रोड निवासी को गांजा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया. आरोपी से 4 किलो 500 ग्राम गांजा एवं स्कॉर्पियो बरामद की गई है. दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
वहीं दूसरी ओर घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में सदर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सीआई लाल सिंह यादव ने बताया कि 6 फरवरी को ढाणी हाथी वाला पुराना बस स्टैंड निवासी शीशराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर में घुसकर आरोपियों ने हथियार और लाठी-डंडे से मारपीट की. आरोपी कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए थे. आरोपियों में विक्रम, बंटी, विनोद, बोरान सहित पांच अन्य शामिल थे. पुलिस ने मामले की जांच के बाद बुधवार को मनोज उर्फ रिंकू पुत्र महेंद्र जाट व रक्षपाल जाट को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: हत्या के बाद पति का शव काटकर नाले में फेंकने के मामले में पत्नी सहित सभी आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर
सामूहिक दुष्कर्म और अपहरण मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार
वहीं अलवर में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम द्वारा इनामी बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसमें अलवर शहर के एनईबी थाना पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म और अपहरण के मामले में दो हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि जब से इसने अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. यह आरोपी तब से ही फरार चल रहा था, जिसे पुलिस और डीएसटी की टीम द्वारा अलवर में ही खुदनपुरी जोहड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिसे महिला थाने को सुपुर्द कर दिया गया है.