सीकर. जिले के महिला थाने के कॉन्स्टेबल लक्ष्मीकांत की आत्महत्या के मामले में आखिरकार 3 दिन बाद परिजनों ने शव उठा लिया. इससे पहले परिजनों की संभागीय आयुक्त और आईजी के साथ वार्ता हुई. जिसमें शव लेने पर सहमति बनी इसके बाद मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और उसके गांव भिजवाया गया.
आईजी एस सेनगाथिर और संभागीय आयुक्त केसी वर्मा के साथ कॉन्स्टेबल के परिजनों की लंबी वार्ता हुई. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि कॉन्स्टेबल के परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेज दिया जाएगा. वहां से जो भी निर्णय होगा वह मान्य होगा. इसके अलावा परिवार को अनुकंपा नियुक्ति के लिए भी सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा.
पढ़ें: खून पसीना बहाकर सरकार बनवाने वाले कार्यकर्ता को ही मिलेगी राजनीतिक नियुक्ति : सचिन पायलट
वहीं इस मामले में जिन पुलिसकर्मियों को नामजद किया गया है उनको जांच होने तक थाने से हटाकर लाइन भेज दिया जाएगा. हालांकि पुलिसकर्मियों को लाइन भेजने का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है लेकिन परिजनों का कहना है कि उन्हें अधिकारियों ने इस तरह का आश्वासन दिया है. इसके बाद पुलिसकर्मियों के साथ कॉस्टेबल का शव उसके गांव के लिए रवाना किया गया.