ETV Bharat / state

शहीद की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे सतीश पूनिया - सतीश पूनिया न्यूज

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया गुरुवार को खेतड़ी में शहीद मेघराज सिंह की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान नीमकाथाना में उनका कार्यकर्ताओं स्वागत किया. पूनिया ने कांग्रेस पर कुशासन और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

satish poonia,  satish poonia news
शहीद की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे सतीश पूनिया
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 7:04 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). नीमकाथाना में गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया नीमकाथाना पहुंचे. सतीश पूनिया खेतड़ी में शहीद मेघराज सिंह की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में आए थे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूनिया का जोरदार स्वागत किया. सतीश पूनिया ने इस दौरान राजस्थान सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल में राजस्थान की सरकार में कुशासन और भ्रष्टाचार का माहौल है. सरकार ने किसानों से वादा खिलाफी की. बेरोजगारी चरम पर है. कानून व्यवस्था चौपट है.

शहीद की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे सतीश पूनिया

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में परिवारवाद और वंशवाद की बजाय पार्टी के कार्यकर्ता को अहमियत मिलती है और इसी कारण मेरे जैसे साधारण किसान परिवार का व्यक्ति प्रदेश का मुखिया बन सका. साथ ही केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया उससे किसानों के कल्याण, श्रमिकों के कल्याण, सीनियर सिटीजन की और भौगोलिक और सामाजिक रुप से भी देखें तो स्वास्थ्य और पर्यावरण से लेकर तमाम ऐसे मसले हैं, जिसमें भारत के बुनियादी विकास को ताकत मिलेगी.

पढ़ें: विश्व कैंसर दिवस: विश्व में दो करोड़ लोग कैंसर जैसी बीमारी से ग्रस्त

पूनिया ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए 40 हजार करोड़ का प्रावधान भारत ने किया. पहली बार स्वास्थ्य के बजट में 137% की बढ़ोतरी हुई है. हिंदुस्तान में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत दो लाख करोड़ से भी ज्यादा का प्रावधान केंद्र सरकार ने किया. किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि किसानों के हित में तीनों हैं.

नीमकाथाना (सीकर). नीमकाथाना में गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया नीमकाथाना पहुंचे. सतीश पूनिया खेतड़ी में शहीद मेघराज सिंह की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में आए थे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूनिया का जोरदार स्वागत किया. सतीश पूनिया ने इस दौरान राजस्थान सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल में राजस्थान की सरकार में कुशासन और भ्रष्टाचार का माहौल है. सरकार ने किसानों से वादा खिलाफी की. बेरोजगारी चरम पर है. कानून व्यवस्था चौपट है.

शहीद की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे सतीश पूनिया

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में परिवारवाद और वंशवाद की बजाय पार्टी के कार्यकर्ता को अहमियत मिलती है और इसी कारण मेरे जैसे साधारण किसान परिवार का व्यक्ति प्रदेश का मुखिया बन सका. साथ ही केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया उससे किसानों के कल्याण, श्रमिकों के कल्याण, सीनियर सिटीजन की और भौगोलिक और सामाजिक रुप से भी देखें तो स्वास्थ्य और पर्यावरण से लेकर तमाम ऐसे मसले हैं, जिसमें भारत के बुनियादी विकास को ताकत मिलेगी.

पढ़ें: विश्व कैंसर दिवस: विश्व में दो करोड़ लोग कैंसर जैसी बीमारी से ग्रस्त

पूनिया ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए 40 हजार करोड़ का प्रावधान भारत ने किया. पहली बार स्वास्थ्य के बजट में 137% की बढ़ोतरी हुई है. हिंदुस्तान में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत दो लाख करोड़ से भी ज्यादा का प्रावधान केंद्र सरकार ने किया. किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि किसानों के हित में तीनों हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.