नीमकाथाना (सीकर). क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के लेकर प्रशासन काफी अलर्ट है. कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ प्रशासन लगाकर कार्रवाई कर रहा है. इसके साथ ही लोगों से गाइडलाइन की पालना करवाने की अपील भी की जा रही है, उसके बावजूद भी लोग लापरवाह बने हुए है. ऐसे में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बेवजह घूमने वालों लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा. वहीं पाटन में 5 लोगों को नीमकाथाना के क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा.
उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बेवजह घूमने वाले 12 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा, जहां पर उनके सैंपलिंग करवाई जाएगी, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं नायब तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी और पाटन पुलिस ने जांच के दौरान बेवजह घूमते हुए पांच युवकों को नीमकाथाना क्वॉरेंटाइन सेंटर में भिजवाया है.
नायब तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान पाटन बस स्टैंड पर 11 बजे बाद जांच के दौरान कई वाहनों के चालान काटे गए और कई वाहनों को वापस भेजा गया. इसी दौरान जब पाटन कस्बे के बाजार और मोहल्लों में गस्त करने गए तो नरेंद्र बुकना हसामपुर, विकास हसामपुर, बलराम सैनी पाटन, देवेंद्र वर्मा पाटन, एवं धर्मपाल स्वामी पाचू खरकड़ा बेवजह घूमते हुए पाए गए. जिनको नीमकाथाना गजानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भिजवाया गया.
पढ़ेंः पूर्व सैनिक ने पत्नी की हत्या कर खुद को मारी गोली, एक रात पहले पत्नी से हुआ था झगड़ा
गौरतलब है कि वर्तमान में कोरोना की सैकेंड लहर बहुत खतरनाक और बहुत तेज गति से बढ़ रही है, ऐसे में मरीजों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई जा रही है. इस के नियंत्रण हेतु राज्य सरकार ने रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा अभियान चलाकर आमजन को घरों में रहने की अपील की है, जिससे संक्रमण पर नियंत्रण किया जा सके.