दांतारामगढ़ (सीकर). सीकर के दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी कस्बे में रींगस रोड पर गुरुवार रात को हुए ई-रिक्शा और अज्ञात वाहन की भिड़ंत में महिला की मौत के बाद नाराज परिजन धरने पर बैठ गए थे. वहीं पुलिस की ओर से काफी मशक्कत के पश्चात एडिशनल एसपी रतन लाल भार्गव के उचित आश्वासन के बाद शुक्रवार दोपहर एक बजे धरना समाप्त हुआ.
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि एम्बुलेंस108 के समय पर नही पहुंचने और पुलिस थाना खाटूश्यामजी की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंचने पर भी घायलों को नहीं लाने की लापरवाही के चलते महिला की मौत हो गई. इस दौरान रात से ही परिजनों सहित ग्रामीण सीएचसी पर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं शुक्रवार सुबह में भीड़ का आक्रोश बढता गया.
जिसके चलते एडिशनल एसपी रतन लाल भार्गव, डीवाईएसपी बनवारी लाल धायल परिजनों व ग्रामीणों को समझाते रहे. जिसके बाद मामला बढ़ता देख डीवाईएसपी धायल व थानाधिकारी पुनियां ने घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों से अज्ञात वाहन की लोकेशन सहित विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर सबूत जुटाने लगे.
जिसके बाद धरना स्थल पर आकर आश्वासन दिया कि जल्द ही अज्ञात वाहन का पता लगा लिया जाएगा. इसके बाद अधिकारियों ने एडिशनल एसपी को मामलें की गंभीरता की जानकारी दी. जिसपर एडिशनल एसपी खाटूश्यामजी सीएचसी पहुंचे.
पढ़ें: भरतपुरः ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, मामला दर्ज
इस दौरान मृतका के पति कुल्डाराम, पार्षद श्याम सुंदर पूनिया, पूर्व सरपंच गोपाल राम वर्मा से वार्ता कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके पश्चात मृतका के पति कुल्डाराम ने ग्रामीणों के नेतृत्व में एडिशनल एसपी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. जिसमें मृतका के परिजनों को दस लाख रुपये व एक व्यक्ति को नौकरी और घायलों का सरकारी खर्चे पर ईलाज के साथ दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की.
जिस पर एडिशनल एसपी भार्गव ने मामलें की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने व अन्य मांगों को राज्य सरकार तक पहुंचाने का उचित आश्वासन देने के बाद धरना समाप्त को समाप्त करवाया. इस मौके पर सीएचसी प्रभारी अधिकारी डॉ.गोगराज सिंह निठारवाल सहित अनेक लोग मौजूद थे.