सीकर. जिले के नीमकाथाना इलाके के चला टोल के पास गुरुवार को किसान संयुक्त मोर्चा की ओर से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. कृषि कानूनों के विरोध में जहां 2 महीने से भी अधिक समय से किसानों का आंदोलन जारी है. वहीं अब दूसरी ओर अब नीमकाथाना के चला टोल प्लाजा के पास भी किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया.
किसानों की मांग है कि जब तक कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता, तब तक किसानों के समर्थन में धरना जारी रहेगा. किसानों ने अनिश्चितकालीन धरने शुरू करने के साथ चला टोल प्लाजा टोल मुक्त कराया. किसान नेता झाबर सिंह ने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.
पढ़ें: किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- देशभर के किसान साथ, सरकार कानून वापस लें
उन्होंने कहा कि हर रोज धरना स्थल पर हर ग्राम पंचायत के लोग धरने में शामिल होंगे. रोज किसान नेता गांव गांव ढाणी जाकर किसानों को अधिक से अधिक धरना स्थल पर आने की अपील करेंगे. साथ ही, उन्होंने कहा कि जो किसान साथी अपना समर्थन राष्ट्रीय स्तर पर देना चाहते हैं. उनके लिए भी अलग से व्यवस्था की जाएगी. जिसके लिए अलग से मीटिंग कर यह बिना लिया जाएगा कि जो भी किसान साथी शाजापुर बॉर्डर जाना चाहता है. उसके लिए अलग से बस की मुक्त व्यवस्था की जाएगी. इस दौरान नरसिंहपुरी पूर्व सरपंच गोपाल सैनी, झाबर सिंह घोसलया, चला पूर्व सरपंच बीरबल काजला, मदन काजला, ओमप्रकाश सैनी, चला सरपंच श्यामलाल ठेकेदार, कालू राम सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे.