राजाखेड़ा(धौलपुर): जिले के राजाखेड़ा उपखंड की दिहोली थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ पुलिस ने अवैध चंबल रेता निकासी की गतिविधियों में शामिल 10 व्यक्तियों को भी पकड़ा है.
दिहोली थानाधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि रविवार को एएसआई नवल सिंह और श्याम सुंदर के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के माधोपुरा रोड व दिहौली नया रोड से आरोपी रामअख्तार(50) पुत्र रामदीन निवासी जैतपुर को पकड़ा है.
पढ़ें: हथियार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई: 8 आरोपी गिरफ्तार, भारी तादाद में हथियारों का जखीरा भी बरामद
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्तोल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इसी के साथ पुलिस ने आरोपी औतार सिंह (50) पुत्र भोगीराम निवासी जैतपुर के कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद किया है. थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने कार्रवाई के दौरान अवैध बजरी खनन की संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त 10 व्यक्तियों को भी पकड़ा है. आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच के दौरान बजरी तस्करी के बड़े मामले खुल सकते हैं. कार्रवाई करने वाली टीम में दिहोली थानाधिकारी परमजीत सिंह के साथ एएसआई श्याम सुंदर, नवल सिंह, हेड कांस्टेबल रामनाथ, कांस्टेबल महेश कुमार, जयवीर और प्रदीप आदि मौजूद रहे.