सीकर. देश में जैसे-जैसे कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही प्रशासन और ज्यादा सख्त होता जा रहा है. कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन के बीच सीकर पुलिस ने भी अब हाईटेक तरीके से निगरानी शुरू कर दी है. अब तक सीकर में पुलिस केवल गस्त के आधार पर ही लॉकडाउन का पालन करवा रही थी, लेकिन अब पुलिस ने जयपुर की तर्ज पर यहां भी ड्रोन से निगरानी शुरू की है. इसके लिए पुलिस ने जयपुर से ड्रोन मंगवाया है, जो लगातार शहर में निगरानी रखेगा.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, पुलिस का जाप्ता कम होने की वजह से पूरे शहर में गश्त नहीं हो पा रही थी. इसलिए अब अलग-अलग इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी और कुछ दिन में और भी ड्रोन मंगवाए जाएंगे. जिले में अभी तक कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. इसलिए पुलिस और प्रशासन और ज्यादा सख्ती बरत रहे हैं, ताकि लोगों को किसी भी तरह से कोरोना वायरस से बचाया जा सके.
पढ़ें- धौलपुर में लॉकडाउन की पालना करवा रहे पुलिसकर्मियों पर पथराव, ASI सहित 4 पुलिसकर्मी घायल
सोशल मीडिया के लिए बनाई विशेष टीम
सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीकर पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया है. ये टीम वाट्सऐप और फेसबुक पर लगातार निगरानी रख रही है और गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर रहे हैं. पुलिस ने अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.