सीकर. जिले के पिपराली में पंचायत चुनाव के दौरान एक युवक साथ पुलिस स्टेशन में मारपीट का मामला सामने आया है. जिसके बाद बुधवार रात युवक अस्पताल में आकर भर्ती हुआ और उसने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है.
इसके बाद सांसद सुमेधानंद सरस्वती सहित कई भाजपा नेता भी अस्पताल पहुंच गए और दोषी पुलिस अधिकारियों को हटाने की मांग की है. उधर सीकर एसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ ग्रामीण राजेश आर्य को सौंपी है और 2 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है. जानकारी के मुताबिक पिपराली के मतदान केंद्र के बाहर वहां के रहने वाले राकेश नाम के युवक को मतदान के दिन पुलिस थाने लेकर गई थी.
युवक का आरोप है कि वहां पर उसके साथ पुलिसकर्मियों ने जमकर मारपीट की और अगले दिन शाम तक उसे छोड़ा नहीं. साथ ही उसने कहा कि मारपीट के बाद उसे बाहर भगा दिया गया. इसके बाद वह एसके अस्पताल पहुंचा और इलाज के लिए भर्ती हुआ. सांसद सुमेधानंद सरस्वती का कहना है कि उस वक्त पिपराली में लक्ष्मणगढ़ डीएसपी श्रवन कुमार ड्यूटी पर थे और उन्होंने और उनके साथी पुलिसकर्मी ने युवक से मारपीट की.
पढ़ें: विधवा को पेंशन शुरू करवाने का लालच देकर दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज
सांसद सुमेधानंद सरस्वती और भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवा सहित कई नेता रात को अस्पताल पहुंचकर और उसके बाद इनकी पुलिस अधीक्षक से बातचीत हुई. सांसद सुमेधानंद सरस्वती का कहना है कि पुलिस अधीक्षक ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि 2 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.