सीकर. जिले के फतेहपुर में गुरुपूर्णिमा के दिन गुरु शिष्य के पवित्र बंधन को तार-तार करने का मामला सामने आया है. राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक ऑनलाइन कक्षा के बहाने अपनी छात्राओं से चैटिंग करता था. जहां वह छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजता था. जब छात्राएं मैसेज का जवाब नहीं देती थी तो शिक्षक धमकी देता था कि स्कूल से निकलवा देगा और भविष्य बर्बाद कर देगा.
जब छात्राओं के घरवालों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने प्रधानाध्यापक को सारी बात बताई. प्रधानाध्यापक ने आश्वासन दिया कि दोबारा से ऐसी गलती नहीं होगी, लेकिन शिक्षक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और अपनी नाबालिग छात्रा को दूसरे कमरे में ले जाकर उसके साथ गलत हरकत करने लगा. नाबालिग बालिका ने इस बात को अपने घरवालों को बताया तो ग्रामवासी इकट्ठा होकर विद्यालय में गए और अध्यापक के खिलाफ नारेबाजी की और पुलिस को सूचना देकर उसे पुलिस को सौंप दिया.
सदर थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक सुरेश कुमार के खिलाफ शिकायत मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को अपने कब्जे में ले लिया और उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है.
पढ़ें- चूरू: 10 वर्षीय बालिका के साथ गैंगरेप, 2 नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज
ग्रामवासियों की शिकायत पर उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया. जिसका अनुसंधान किया जा रहा है. आरोपी शिक्षक सुरेश कुमार पहले भी दो बार ऐसी हरकतें कर चुका है. जिस पर ग्रामवासियों ने शिकायत करके उसका दूसरी जगह स्थानान्तरण करवा दिया था.
बता दें कि शिक्षक मरडाटू बड़ी और बिरानियां की स्कूलों में भी ऐसी हरकत कर चुका है. वहां से हटाने के बाद मरडाटू छोटी में शिक्षण कार्य करवा रहा है, लेकिन अपनी पुरानी हरकतों के कुछ दिन बीत जाने के बाद फिर ऐसी हरकतें करने लगा.