सीकर. तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉकडाउन के दूसरे दिन सीकर में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों ने विभिन्न गली-मोहल्लों सालासर बस स्टैंड, बिसायती चौक आदि स्थानों पर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. जहां राज्य सरकार की ओर से निर्धारित किए गए समय के पश्चात दुकानों को खोलने पर दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई.
साथ ही दुकानों को सीज किया गया. वहीं सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए दर्जन भर लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया. इसके अलावा सार्वजनिक और निजी वाहनों पर लगाई गई रोक के पश्चात सड़कों पर वाहन लेकर घूम रहे लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करते हुए वाहनों को जप्त किया गया. बता दें कि लॉकडाउन की शहर में सख्ती से पालना करवाने हेतु पुलिस विभाग की ओर से शहर के विभिन्न प्रमुख नाकों पर अस्थाई चेकपोस्ट भी बनाए गए हैं.
पढ़ें: लॉकडाउन के पहले दिन प्रशासन ने दिखाई सख्ती, गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी
नीमकाथाना के उद्योगपति और भामाशाह दौलत राम गोयल ने अपनी मां की तेरहवीं पुण्यतिथि पर 200 दवाइयों के किट भेंट किए
सीकर जिले के नीमकाथाना के उद्योगपति और भामाशाह दौलत राम गोयल ने अपनी मां की तेरहवीं पुण्यतिथि पर नीमकाथाना कपिल चिकित्सालय को 200 दवाइयों के किट भेंट किए. इसके साथ ही नीमकाथाना में राज्य सरकार की ओर से यदि ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जाती है. ऐसे में उन्होंने पुष्पा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 5 लाख का चेक देने की घोषणा की है. बता दें कि गोयल परिवार की ओर से उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता के आह्वान पर मरीजों के लिए दो आक्सीजन कंसंट्रेटर देने की घोषणा की गई है.