फतेहपुर (सीकर). जिले के सदर थाना इलाके में सोमवार रात RLP नेता के साथ हुई घटना में नेता की ओर से एफआईआर में माकपा नेता का नाम लिखावाया गया. जिसके विरोध में पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर माकपा ने बुधवार को पार्टी कार्यालय से पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय तक रैली निकाली. इसके बाद डिप्टी से मिलकर मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
माकपा के तहसील सचिव आबिद हुसैन ने बताया कि आरएलपी के प्रवक्ता महिपाल महला ने मंगलवार को सदर थाने में खुद पर जानलेवा हमला होने का मामला दर्ज करवाया. मुकदमे में माकपा नेता हेमेंद्र महला का भी नाम लिखवाया, जबकि माकपा नेता हेमेंद्र का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है.
महिपाल ने माकपा नेता का राजनीतिक पब्लिसिटी लेने के चलते नाम लिखवाया है और पुलिस ने हेमेंद्र के खिलाफ धारा-307 में मुकदमा दर्ज कर लिया जो पूरी तरह गलत है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं करेगी, तो माकपा आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा की हमारा लोकसभा में तो कोई मेंबर नहीं है, लेकिन यह सड़के हमारी हैं. सड़कों को जाम करके पुलिस के नकेल डालेंगे.
पढ़ें- सीकर: बदमाशों के हौसले बुलंद, आरएलपी के प्रदेश प्रवक्ता पर जानलेवा हमला
माकपा नेता रामप्रसाद जांगिड़ ने कहा कि वहां कोई गोली चली ही नहीं और महिपाल खुद उन लोगों के घर गया था. इनका आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा है और नाम माकपा नेता का लगा रहे हैं. वहीं, ज्ञापन लेने के बाद डिप्टी ओमप्रकाश किलानिया ने कहा कि पुलिस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करेगी.
बता दें सोमवार रात को आरएलपी के प्रदेश प्रवक्ता महिपाल महला पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया और फायरिंग कर उनका पर्स और सामान ले गए. उन्होंने मंगलवार को सदर थाने में हमले को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है.