फतेहपुर (सीकर). लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों की तरह पंचायत चुनाव भी हाईटेक हो रहा है. चाहे जिला परिषद सदस्य की बात हो या फिर पंचायत समिति सदस्य या सरपंच और पंच का चुनाव लड़ने वालों की. सभी लोग सोशल मीडिया पर अंधाधुंध प्रचार कर रहे हैं. इसके लिए फेसबुक, व्हाट्सएप के साथ-साथ वाइस मैसेज और टेक्स्ट मैसेज का सहारा ले रहे हैं.
ऐसे में वोटरों का मन टटोलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हर मौके को भुनाने की कोशिश में जुटे हैं. इसके साथ ही संभावित दावेदार क्या विकास कार्य करवाएंगे और कैसे करवाएंगे, इसका जवाब दे रहे हैं. यही नहीं बिना नाम लिए अपने आप को दूसरों से बेहतर साबित करने में जुटे रहते हैं. इसके अलावा उनके दिमाग में आगे की क्या योजनाएं हैं. उनके बारे में भी कमेंट में जवाब दे रहे हैं. आजकल लगभग सभी सोशल प्लेटफार्म पर चुनावी पोस्टें नजर आ रही हैं.
पढ़ेंः सरकार राज 1 साल: सीकर में बीजेपी नेताओं ने लगाया तबादला उद्योग चलाने का आरोप
सोशल मीडिया के जरिए तलाश रहे जमीन
पंचायत चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रहे संभावित प्रत्याशी तो सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं ही, उतने ही सक्रिय क्षेत्र के मतदाता भी हैं. व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पर संभावित प्रत्याशी अपने प्रचार के लिए पोस्ट डाल रहे हैं तो उस पर जनता का भी पूरा सपोर्ट मिल रहा है. जिन लोगों को सोशल मीडिया समझ नहीं आती है, उनके समर्थक पूरा मैनेजमेंट कर रहे हैं. संभावित प्रत्याशी सोशल मीडिया पर विजन भी रख रहे हैं.
कौन होगा ग्राम पंचायत का सरपंच...
गांवो में युवा और संभावित प्रत्याशी अपनी जमीन तलाशने के लिए सोशल मीडिया को सहारा बना रहे हैं. सोशल मीडिया पर कौन होगा इस ग्राम पंचायत का सरपंच... लिख कर ऑनलाइन वोटिंग करवाई जा रही है. ये लिंक पंचायत के लोगों के पास भेजा जा रहा है और उनसे वोट जरूर करने की अपील की जा रही है.
पढ़ेंः सीकरः खण्डेला में सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत
एक-एक पंचायत में इस तरह के 10- 10 पोल चल रहे हैं. इसके माध्यम से दावेदार अपनी जमीन तलाशने में जुटे हैं. दावेदार अपने साथ अन्य लोगों का नाम लिखवा कर अपने समर्थकों से पोल बनवा रहे हैं. जानकारी जुटा रहें हैं, कि कौन पक्ष में है और कौन विपक्ष में है.