सीकर. राजस्थान की कुख्यात ठेहट गैंग का मुख्य सरगना ओम प्रकाश उर्फ जीवन राम को उद्योग नगर पुलिस की ओर से पोक्सो एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया गया है. ओम प्रकाश के खिलाफ नाबालिग के साथ पिछले करीब 8 सालों से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने मुकदमा दर्ज करवाया था और पुलिस ने कार्रवाई कर ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया है.
ओम प्रकाश ठेहट गैंग का मुख्य सरगना है, जोकि पूरी गैंग को संभालता है और जिसकी ओर से पहले भी बलवीर बानूड़ा हत्याकांड और सदर थाना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह पर हमला करने समेत कई वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है. गिरफ्तार ओम प्रकाश वर्तमान में सदर थाना अधिकारी पर हमला करने के मामले में जमानत पर था.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ : छह हजार के लिए सरपंच का डोला ईमान, सफाईकर्मी से रिश्वत लेते गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए उद्योग नगर थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि ओम प्रकाश उर्फ जीवन राम निवासी बराल को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. आरोपी लगातार पिछले 7-8 साल से नाबालिग के साथ अवैध संबंध बना रहा था. ऐसे में पीड़िता के परिजनों की ओर से मुकदमा दर्ज करवाने पर इसे आज गिरफ्तार किया गया है. पवन चौबे ने बताया कि गिरफ्तार ओम प्रकाश कुख्यात हिस्ट्रीशीटर ठेहट गैंग का मुख्य सरगना है जिसने कई वारदातों को अंजाम दिया है.