सीकर. जिले के नीमकाथाना में विधायक सुरेश मोदी ने नगर पालिका सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए.
विधायक सुरेश मोदी ने लॉकडाउन एवं कोविड केयर सेंटर को लेकर अब तक हुई प्रगति के बारे में अधिकारियों से फीडबैक लिया. इसके साथ ही विधायक सुरेश मोदी ने लोगों से मृत्यु बैठकें नहीं करने करने की अपील की. जिससे कि कोरोना संक्रमण रोका जा सके. साथ ही कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सख्ती से कदम उठाने के निर्देश दिए.
![Suresh Modi, meeting of MLA Suresh Modi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-skr-01meetig-pkj-rjc10213_21052021101628_2105f_1621572388_285.jpg)
बैठक में कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर विस्तार से की चर्चा
उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने अब तक का विधायक सुरेश मोदी को फीडबैक दिया और भामाशाह के सहयोग से कोविड सेंटर में उपलब्ध जानकारी दी. बीसीएमओ डॉ. अशोक कुमार यादव ने घर-घर सर्वे दवा वितरण के प्लान की जानकारी दी. बैठक के बाद ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा बेहतर करने के लिए मोबाइल ओपीडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.