ETV Bharat / state

नीमकाथाना: विधायक सुरेश मोदी ने किया इंदिरा रसोई का उद्घाटन

author img

By

Published : Aug 21, 2020, 3:23 AM IST

सीकर के नीमकाथाना में गुरुवार को विधायक सुरेश मोदी ने इंदिरा रसोई का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि कांग्रेस का संकल्प है कि कोई व्यक्ति भूखा ना सोए. अब इंदिरा रसोई के जरिए लोगों को 8 रुपए में पेट भर खाना मिल सकेगा.

इंदिरा रसोई योजना, Neemkathana Sikar News
सीकर के नीमकाथाना में इंदिरा रसोई का किया गया उद्घाटन

नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना में गुरुवार को विधायक सुरेश मोदी ने इंदिरा रसोई का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष त्रिलोक दीवान, पालिका उपाध्यक्ष महेश मेंगोतिया, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र महरानिया, उपखंड अधिकारी साधुराम जाट और नगर पालिका ईओ सलीम खान सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

पढ़ें: इंदिरा रसोई योजना पर भड़की भाजपा...देवनानी बोले, 'देवी-देवताओं का किया अपमान'

इस उद्घाटन समारोह में विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि कांग्रेस का संकल्प है कि कोई व्यक्ति भूखा ना सोए. इसके चलते इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया गया है. अब इंदिरा रसोई के जरिए लोगों को 8 रुपए में पेट भर खाना मिल सकेगा.

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत प्रदेश भर के 213 नगरीय निकायों में की गई है. फिलहाल, 358 रसोई ही अभी शुरू की गई है. इस योजना के तहत लोगों को बैठकर भोजन करने की व्यवस्था होगी. रसोई में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे और खाने वालों की तस्वीरें भी खींची जाएंगी.

पढ़ें: जयपुर: 31 अगस्त को VC के जरिए होगी रेलवे के जोनल स्तर की सलाहकार समिति की बैठक

इंदिरा रसोई योजना के तहत 8 रुपए में मुख्य रूप से दाल, चपाती, सब्जी और अचार दिया जा रहा है. राजस्थान सरकार के अनुसार प्रति थाली सरकार 12 रुपए का अनुदान दिया जा रहा है. यानी 20 रुपए की एक थाली होगी. इसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी और मोबाइल पर कूपन की सूचना देनी होगी. इसके साथ ही भोजन का समय सुबह 8:30 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक इसका संचालन होगा, जबकि शाम के भोजन का समय शाम 5 बजे से लेकर 8 बजे तक होगा. इस योजना के तहत पालिका क्षेत्र में लगभग 150 लोगों को सुबह-शाम खाना खिलाया जाएगा.

नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना में गुरुवार को विधायक सुरेश मोदी ने इंदिरा रसोई का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष त्रिलोक दीवान, पालिका उपाध्यक्ष महेश मेंगोतिया, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र महरानिया, उपखंड अधिकारी साधुराम जाट और नगर पालिका ईओ सलीम खान सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

पढ़ें: इंदिरा रसोई योजना पर भड़की भाजपा...देवनानी बोले, 'देवी-देवताओं का किया अपमान'

इस उद्घाटन समारोह में विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि कांग्रेस का संकल्प है कि कोई व्यक्ति भूखा ना सोए. इसके चलते इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया गया है. अब इंदिरा रसोई के जरिए लोगों को 8 रुपए में पेट भर खाना मिल सकेगा.

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत प्रदेश भर के 213 नगरीय निकायों में की गई है. फिलहाल, 358 रसोई ही अभी शुरू की गई है. इस योजना के तहत लोगों को बैठकर भोजन करने की व्यवस्था होगी. रसोई में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे और खाने वालों की तस्वीरें भी खींची जाएंगी.

पढ़ें: जयपुर: 31 अगस्त को VC के जरिए होगी रेलवे के जोनल स्तर की सलाहकार समिति की बैठक

इंदिरा रसोई योजना के तहत 8 रुपए में मुख्य रूप से दाल, चपाती, सब्जी और अचार दिया जा रहा है. राजस्थान सरकार के अनुसार प्रति थाली सरकार 12 रुपए का अनुदान दिया जा रहा है. यानी 20 रुपए की एक थाली होगी. इसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी और मोबाइल पर कूपन की सूचना देनी होगी. इसके साथ ही भोजन का समय सुबह 8:30 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक इसका संचालन होगा, जबकि शाम के भोजन का समय शाम 5 बजे से लेकर 8 बजे तक होगा. इस योजना के तहत पालिका क्षेत्र में लगभग 150 लोगों को सुबह-शाम खाना खिलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.