ETV Bharat / state

नियम बदलते ही ATM पर डाका, गैस कटर से काटकर ले उड़े 12 लाख - ATM theft in Sikar

सीकर के लक्ष्मणगढ़ में मंगलवार को कुछ बदमाशों ने एक एटीएम को गैस कटर से काटकर 12 लाख रुपए उड़ा ले गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Sikar Police,  theft in sikar
ATM काटकर 12 लाख की चोरी
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 12:45 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 7:50 PM IST

फतेहपुर (सीकर). जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके में एटीएम को गैस कटर से काटकर चोर 12 लाख रुपए चुराकर ले गए. बदमाशों ने मोदी विश्वविद्यालय के सामने स्थित एटीएम को अपना निशाना बनाया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

पढ़ें- उदयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, 10 हजार की रिश्वत लेते ग्रामीण कोषालय का AAO ट्रैप

पुलिस उपाधीक्षक श्रवण कुमार झोराड़ ने बताया कि मंगलवार तड़के तीन बजे करीब 3 चोरों ने गैस कटर से एटीएम को काटकर 12 लाख रुपए राशि चुराकर ले गए. चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने एटीएम की पूरी रैकी की और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया.

नियम बदलते ही ATM पर डाका

झोराड़ ने बताया कि एटीएम सोमवार सुबह से बंद था और शाम को भी बंद ही था. ऐसे में उन्होंने रात के समय एटीएम का शटर बंद होने से उसे निशाना बनाया और शटर के अंदर ही अंदर गैस कटर से एटीएम को काटकर 12 लाख चुराकर ले गए. फिलहाल, पुलिस आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रही है.

लक्ष्मणगढ़ के मोदी यूनिवर्सिटी के पास एटीएम बूथ लगा है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि रात को कुछ लोग कार से आते नजर आ रहे हैं, यहां तक की एक फुटेज में सिलेंडर को लाते भी दिख रहे हैं. लेकिन बारिश होने के कारण अंधेरा होने और कैमरों पर ओस जमने के कारण बदमाशों की फुटेज साफ नहीं आ रही. हालांकि पुलिस का कहना है कि एटीएम में लगे सीसीटीवी में सब आ जाएगा. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.

बता दें कि, इससे पहले भी तीन लोगों ने फतेहपुर इलाके में एक युवक को गोली मारकर डेढ़ लाख लूटकर ले गए थे. पुलिस इस मामले में अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई है.

फतेहपुर (सीकर). जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके में एटीएम को गैस कटर से काटकर चोर 12 लाख रुपए चुराकर ले गए. बदमाशों ने मोदी विश्वविद्यालय के सामने स्थित एटीएम को अपना निशाना बनाया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

पढ़ें- उदयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, 10 हजार की रिश्वत लेते ग्रामीण कोषालय का AAO ट्रैप

पुलिस उपाधीक्षक श्रवण कुमार झोराड़ ने बताया कि मंगलवार तड़के तीन बजे करीब 3 चोरों ने गैस कटर से एटीएम को काटकर 12 लाख रुपए राशि चुराकर ले गए. चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने एटीएम की पूरी रैकी की और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया.

नियम बदलते ही ATM पर डाका

झोराड़ ने बताया कि एटीएम सोमवार सुबह से बंद था और शाम को भी बंद ही था. ऐसे में उन्होंने रात के समय एटीएम का शटर बंद होने से उसे निशाना बनाया और शटर के अंदर ही अंदर गैस कटर से एटीएम को काटकर 12 लाख चुराकर ले गए. फिलहाल, पुलिस आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रही है.

लक्ष्मणगढ़ के मोदी यूनिवर्सिटी के पास एटीएम बूथ लगा है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि रात को कुछ लोग कार से आते नजर आ रहे हैं, यहां तक की एक फुटेज में सिलेंडर को लाते भी दिख रहे हैं. लेकिन बारिश होने के कारण अंधेरा होने और कैमरों पर ओस जमने के कारण बदमाशों की फुटेज साफ नहीं आ रही. हालांकि पुलिस का कहना है कि एटीएम में लगे सीसीटीवी में सब आ जाएगा. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.

बता दें कि, इससे पहले भी तीन लोगों ने फतेहपुर इलाके में एक युवक को गोली मारकर डेढ़ लाख लूटकर ले गए थे. पुलिस इस मामले में अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई है.

Last Updated : Aug 3, 2021, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.