फतेहपुर (सीकर). जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके में एटीएम को गैस कटर से काटकर चोर 12 लाख रुपए चुराकर ले गए. बदमाशों ने मोदी विश्वविद्यालय के सामने स्थित एटीएम को अपना निशाना बनाया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
पढ़ें- उदयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, 10 हजार की रिश्वत लेते ग्रामीण कोषालय का AAO ट्रैप
पुलिस उपाधीक्षक श्रवण कुमार झोराड़ ने बताया कि मंगलवार तड़के तीन बजे करीब 3 चोरों ने गैस कटर से एटीएम को काटकर 12 लाख रुपए राशि चुराकर ले गए. चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने एटीएम की पूरी रैकी की और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया.
झोराड़ ने बताया कि एटीएम सोमवार सुबह से बंद था और शाम को भी बंद ही था. ऐसे में उन्होंने रात के समय एटीएम का शटर बंद होने से उसे निशाना बनाया और शटर के अंदर ही अंदर गैस कटर से एटीएम को काटकर 12 लाख चुराकर ले गए. फिलहाल, पुलिस आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रही है.
लक्ष्मणगढ़ के मोदी यूनिवर्सिटी के पास एटीएम बूथ लगा है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि रात को कुछ लोग कार से आते नजर आ रहे हैं, यहां तक की एक फुटेज में सिलेंडर को लाते भी दिख रहे हैं. लेकिन बारिश होने के कारण अंधेरा होने और कैमरों पर ओस जमने के कारण बदमाशों की फुटेज साफ नहीं आ रही. हालांकि पुलिस का कहना है कि एटीएम में लगे सीसीटीवी में सब आ जाएगा. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.
बता दें कि, इससे पहले भी तीन लोगों ने फतेहपुर इलाके में एक युवक को गोली मारकर डेढ़ लाख लूटकर ले गए थे. पुलिस इस मामले में अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई है.