खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला थाना क्षेत्र में फायरिंग कर कार लूटने की घटना सामने आई है. यहां दो बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक कॉलेज व्याख्याता की कार लूट ली. इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसमें पीड़ित बाल-बाल बचा. पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश करना शुरू कर दिया.
दरअसल, खंडेला मोड़ के पास से 2 बदमाशों ने अपने परिचित के बीमार होने का बहाना बनाकर लेक्चरर से लिफ्ट मांगी. कुछ दूर जाकर वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने फायरिंग भी की, जिससे गोली लेक्चरर की अंगुली को छूकर निकल गयी. फिलहाल लेक्चरर का हॉस्पिटल में इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक खंडेला के सरकारी कॉलेज में व्याख्याता के पद पर तैनात प्रोफेसर पाणिनी कॉलेज से अपने गांव के लिए श्रीमाधोपुर की तरफ जा रहे था. बदमाश गाड़ी लूटने के बाद अपनी पिस्टल और स्वेटर वहीं फेंककर चले गए. श्रीमाधोपुर टोल नाके पर गाड़ी जाते हुए दिखाई दी है.
पढ़ें: राजस्थान में पुलिस पर फायरिंग, हेड कांस्टेबल को मारी गोली...इंस्पेक्टर से छीनी कार
पीड़ित व्याख्याता पाणिनि ने बताया कि कॉलेज से जाते समय खंडेला मोड़ के पास दो लोगों ने इमरजेंसी के नाम पर श्रीमाधोपुर तक लिफ्ट मांगी थी. भोजपुर के पास बंदूक तान दी और पीछे बैठने के लिए बोला. इस बीच मैंने उनकी पिस्टल पकड़ ली. पिस्टल पकड़ते ही गोली चला दी. गोली अंगुली को छूकर निकल गयी. मैंने गाड़ी का गेट खोल लिया था और एक बदमाश को पकड़कर नीचे गिरा लिया था. वो छुड़ाकर भाग गया. उसकी पिस्टल वहीं गिर गई थी. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के अधिकारियों ने मौका मुआवना किया.