फतेहपुर (सीकर). उपखंड के मुख्य बाजार में कोरोना विस्फोट होने के बाद प्रशासन ने मुख्य बाजार को जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया है. ऐसे में मुख्य बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. हालांकि, सुबह सब्जी मंडी में कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोली थी, जिसे पुलिस ने बाद में बंद करवा दिया.
उपखंड अधिकारी शीलावती मीणा ने देर रात आदेश निकालकर आशारामजी के मंदिर से सिकरिया चौराहा होते हुए सब्जी मंडी, मुख्य बाजार, लक्ष्मीनाथ मंदिर होते हुए अग्रसेन भवन, पुराना सिनेमा हॉल और संकरी गली क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी घोषित किया है. जीरो मोबिलिटी घोषित होने के कारण मुख्य बाजार बंद रहे और पुलिस प्रशासन के सिपाही हर जगह नजर आ रहे थे.
पढ़ेंः कोरोना से लगा रामदेवरा मेला पर ब्रेक, अज्ञनता के कारण जुट रहे श्रद्धालु
शीलावती मीणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए उक्त क्षेत्र में संक्रमित पाये जाने के कारण संक्रमण की संभावनाओं को मदृेनजर मानव जीवन के खतरे, स्वास्थ्य और इसके कारण लोक शक्ति को खतरा उत्पन्न हो सकता है. ऐसे में मुख्य बाजार को जीरो मोबिलिटी घोषित किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश किलानियां ने बताया कि उपखंड अधिकारी ने फतेहपुर में जीरो मोबिलिटी घोषित होने के कारण शहर में कोतवाल उदय सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस टीमें लगाई हैं. जिस क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी घोषित किया गया है, वहां के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. केवल सफाई कर्मियों, चिकित्सा कर्मियों, कानून व्यवस्था और अधिकृत रसद सामग्री के नियुक्त कर्मचारियों को बाहर रखा गया है.