हैदराबाद: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही हैं. मकर संक्राति के मौके पर शुरू हुए महाकुंभ में 100 मिलियन से अधिक लोग गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के एक बयान के अनुसार, गुरुवार दोपहर तक यह संख्या इस मील के पत्थर को पार कर गई है. इस महाकुंभ में सिनेमा के कई सितारों ने भी संगम में डूबकी लगाई है, जिसमें बीते गुरुवार को प्रयागराज पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री, ममता कुलकर्णी, अनुपम खेर समेत कई स्टार का नाम शामिल है.
ममता कुलकर्णी
बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी संगम में डूबकी लगाने प्रयागराज पहुंची है. गले में रुद्राक्ष की माला और भगवा वस्त्र पहने एक्ट्रेस के कई वीडियो सामने आए है. ममता ने प्रयागराज पहुंचने पहले वीडियो भी पोस्ट किए है, जिसमें उन्होंने महाकुंभ आने का कारण बताया है.
उन्होंने बताया कि वे इस साल के मौनी अमावस्या के लिए प्रयागराज जा रही हैं. इसके बाद वे वाराणसी के लिए रवाना होंगी, जहां वे बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगी. इसके बाद रामलला का आशीर्वाद लेने के लिए अयोध्या जाएंगी. इसके बाद वे अपने पिता का पितृ तर्पण करेगी. वह अपने अंतिम क्रिया के समय में वहां नहीं थी, इसलिए वे इन 10 दिनों के अंदर अपने पिता और पितरों के लिए पितृ तर्पण करेंगी. ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण से भी मुलाकात की. महामंडलेश्वर के साथ की एक्ट्रेस की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
भाग्यश्री
बीते गुरुवार को बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना भाग्यश्री भी प्रयागराज पहुंचीं. भाग्यश्री ने कहा कि अपनी बेटी अवंतिका के साथ महाकुंभ मेले में भाग लेने के बाद उन्हें अच्छा महसूस हुआ और वहां बहुत सारी सुविधाएं थीं. 'मैंने प्यार किया' स्टार ने इंस्टाग्राम पर धार्मिक और ऐतिहासिक संगम नगरी में बिताए अपने समय को दिखाते हुए कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए. एएनआई से बात करते हुए भाग्यश्री ने महाकुंभ मेले में शामिल होने पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, 'बहुत अच्छा लगा. वहां बहुत सारी सुविधाएं थीं, यह अच्छा था'.
अनुपम खेर
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने भी महाकुंभ 2025 में अपनी उपस्थिति दर्ज की. अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पवित्र स्नान की एक झलक शेयर की, जिसमें उन्होंने इस आध्यात्मिक क्षण में भगवान से प्रार्थना करते हुए मंत्रों का जाप किया. 'इमरजेंसी' एक्टर ने कहा कि अब उनका जीवन सफल हो गया है.
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'महाकुंभ में गंगा स्नान करके जीवन सफल हुआ. पहली बार उस स्थान पर पहुंच के मंत्र उच्चारण किए जहां मां गंगा, जमुना जी और सरस्वती जी का संगम होता है. प्रार्थना करते करते अश्रु स्वयं ही आंखो से बहने लगे. संयोग देखिए, ऐसा ही ठीक एक साल पहले आज ही के दिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठान के दिन हुआ था. सनातन धर्म की जय'.
रवि किशन
पिछले हफ्ते सिनेमा के मशहूर एक्टर रवि किशन ने भी संगम में डूबकी लगाई थी. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर संगम नगरी से अपना वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे संगम में डूबकी और पूजा पाठ करते दिखें. वीडियो पोस्ट करते हुए रवि किशन ने अपनी भावना जाहिर की है और लिखा है, 'तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में संगम में स्नान के पश्चात पूजा किया. देश की आस्था, संस्कृति की प्रतीक पवित्र गंगा और यमुना को निर्मल और अविरल करने का कार्य पूरा हो, इसकी प्रार्थना की'.
पंजाबी सिंग निंजा
पंजाब के टॉप सिंगर निंजा महादेव में लीन होते दिखें. महाकुंभ 2025 में अपनी उपस्थिति दर्ज करने पहुंचे निंजा ने अखाड़े में साधु-संतों के साथ बाबा भोलेनाथ का भजन करते दिखें. सिंगर ने इस खास पल को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में सिंगर को अपने साथियों और साधु-संतों के साथ शिव में लीन होते देखा जा सकता है.
प्रयागराज महाकुंभ 2025
महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक समागमों में से एक है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने आयोजन की सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बलों सहित 10,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया है. शेष प्रमुख स्नान तिथियां हैं: 29 जनवरी (मौनी अमावस्या - दूसरा शाही स्नान), 3 फरवरी (बसंत पंचमी - तीसरा शाही स्नान), 12 फरवरी (माघी पूर्णिमा) और 26 फरवरी (महा शिवरात्रि). महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ और 26 फरवरी तक चलेगा.