सीकर. छात्र संघ चुनाव के दौरान हुए लाठीचार्ज के लिए चल रहे आंदोलन के बीच माकपा के पूर्व विधायक अमराराम ने बिना नाम लिए कांग्रेस के एक वरिष्ठ विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अमराराम ने कहा है कि वरिष्ठ विधायक उस बेटी के परिजनों को धमका रहे हैं. साथ ही प्रलोभन भी दे रहे हैं, जिनके साथ पुलिस ने मारपीट की.
पूर्व विधायक अमराराम ने कहा कि जिस बेटी के साथ पुलिस के अधिकारियों ने मारपीट की थी. उसको लेकर आंदोलन चल रहा है. वह बेटी भी आंदोलन में शामिल हो रही है. लेकिन शर्म की बात यह है कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ विधायक उस बेटी के परिजनों को यह कह रहे हैं कि आंदोलन से नाम वापस लेगी तो उनकी बेटी को सरकारी नौकरी देंगे.
साथ ही उन्होंने पीड़ित के परिजनों से कहा है कि वे कोई कार्रवाई नहीं करवाएं. जिसके एवज में उनके घर की बेटी को सरकारी नौकरी दे दी जाएगी. अमराराम ने कहा कि इससे गंभीर बात और कोई हो नहीं सकती कि कांग्रेस के विधायक बेटी के लिए लड़ाई लड़ना तो दूर उसके परिजनों को धमका रहे हैं.