ETV Bharat / state

अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती प्रतियोगिता में खण्डेला के छगन मीणा ने जीता गोल्ड मेडल - Chhagan Meena won Gold Medal

सीकर जिले के खण्डेला कस्बे के निकट स्थित खटुंदरा गांव के लाल ने चाईना में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. वहीं छगन की इस जीत पर ग्रामवासियों ने उनको सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से बधाइयां दी.

खण्डेला न्यूज, छगन मीणा ने जीता गोल्ड मेडल, अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती प्रतियोगिता न्यूज, Chhagan Meena won Gold Medal, All India Police Wrestling Competition
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 11:21 PM IST

खण्डेला(सीकर). जिले के खण्डेला कस्बे के निकट स्थित खटुंदरा गांव के लाल ने चाइना में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. बता दें कि छगन मीणा राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल पद पर कार्यरत हैं.

कुश्ती प्रतियोगिता में खण्डेला के छगन मीणा ने जीता गोल्ड मेडल

जानकारी के अनुसार छगन मीणा खटुंदरा खण्डेला निवासी हैं और वह राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं. बता दें कि उसने चाइना में 8 अगस्त से आयोजित हुई प्रतियोगिता में भाग लिया और छगन ने प्रतियोगिता में 75 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया. छगन ने इससे पहले भी मार्च माह में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था.

पढ़ें- बूंदी में बाढ़ के हालात, आधा दर्जन गांव जलमग्न...प्रशासन का रेस्क्यू जारी

गोल्ड मेडल विजेता छगन मीणा ने बताया कि उन्होंने ट्रेनिंग बगड़ अखाड़ा, झुंझुनूं से कोच उम्मेद सिंह से ली थी. छगन अपने सात भाई बहनों में पांचवे नंबर पर हैं. उन्होंने बताया कि उनके पिता कृषि कार्य करते हैं. छगन ने बताया कि वह 2018 में कांस्टेबल के रूप में राजस्थान पुलिस में भर्ती हुए थे और उनका कुछ समय पहले ही हेड कांस्टेबल में पदोन्नति हुई है. वहीं छगन की इस जीत पर ग्रामवासियों ने उनको सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से बधाइयां दी.

खण्डेला(सीकर). जिले के खण्डेला कस्बे के निकट स्थित खटुंदरा गांव के लाल ने चाइना में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. बता दें कि छगन मीणा राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल पद पर कार्यरत हैं.

कुश्ती प्रतियोगिता में खण्डेला के छगन मीणा ने जीता गोल्ड मेडल

जानकारी के अनुसार छगन मीणा खटुंदरा खण्डेला निवासी हैं और वह राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं. बता दें कि उसने चाइना में 8 अगस्त से आयोजित हुई प्रतियोगिता में भाग लिया और छगन ने प्रतियोगिता में 75 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया. छगन ने इससे पहले भी मार्च माह में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था.

पढ़ें- बूंदी में बाढ़ के हालात, आधा दर्जन गांव जलमग्न...प्रशासन का रेस्क्यू जारी

गोल्ड मेडल विजेता छगन मीणा ने बताया कि उन्होंने ट्रेनिंग बगड़ अखाड़ा, झुंझुनूं से कोच उम्मेद सिंह से ली थी. छगन अपने सात भाई बहनों में पांचवे नंबर पर हैं. उन्होंने बताया कि उनके पिता कृषि कार्य करते हैं. छगन ने बताया कि वह 2018 में कांस्टेबल के रूप में राजस्थान पुलिस में भर्ती हुए थे और उनका कुछ समय पहले ही हेड कांस्टेबल में पदोन्नति हुई है. वहीं छगन की इस जीत पर ग्रामवासियों ने उनको सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से बधाइयां दी.

Intro:खण्डेला (सीकर)
खण्डेला के निकटवर्ती गाँव खटुन्दरा के छगन मीणा ने चाईना में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मैडल
राजस्थान पुलिस में कार्यरत हैं छगन मीणा
मार्च माह में आयोजित अखिल भारीतय पुलिस कुश्ती प्रतियोगिता में भी जीता था गोल्ड मैडल Body:खण्डेला (सीकर) खण्डेला कस्बे के निकट स्थित खटुन्दरा गाँव के लाल ने चाईना में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम में गोल्ड मैडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार छगन मीणा निवासी खटुन्दरा खण्डेला राजस्थान पुलिस में हैड कोस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। उसने चाईना में 8 अगस्त से आयोजित हुई प्रतियोगिता में भाग लिया औऱ छगन ने प्रतियोगिता में 75 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मैडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। छगन ने इससे पहले भी मार्च माह में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था । छगन ने ट्रेनिंग बगड़ अखाड़ा झुंझुनूं से कोच उम्मेद सिंह से ली थी। छगन अपने सात भाई बहनों में पाँचवा नम्बर का है। छगन मीणा के पिता कृषि कार्य करते हैं। छगन मीणा 2018 में कोस्टेबल के रूप में राजस्थान पुलिस में भर्ती हुआ था जिसका कुछ समय पहले ही हेड कोस्टेबल के रूप में प्रमोशन हुआ। छगन की इस जीत पर ग्रामवासियों ने छगन को सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से बधाइयां दी
बाईट छगन मीणा गोल्ड मैडल विजेताConclusion:खण्डेला के निकटवर्ती गाँव खटुन्दरा के छगन मीणा ने चाईना में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मैडल
राजस्थान पुलिस में कार्यरत हैं छगन मीणा
मार्च माह में अखिल भारीतय पुलिस कुश्ती प्रतियोगिता में भी जीता था गोल्ड मैडल इसके बाद कोस्टेबल से हैड कोस्टेबल के पद पर हुआ था पदोन्नति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.