खण्डेला(सीकर). जिले के खण्डेला कस्बे के निकट स्थित खटुंदरा गांव के लाल ने चाइना में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. बता दें कि छगन मीणा राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल पद पर कार्यरत हैं.
जानकारी के अनुसार छगन मीणा खटुंदरा खण्डेला निवासी हैं और वह राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं. बता दें कि उसने चाइना में 8 अगस्त से आयोजित हुई प्रतियोगिता में भाग लिया और छगन ने प्रतियोगिता में 75 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया. छगन ने इससे पहले भी मार्च माह में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था.
पढ़ें- बूंदी में बाढ़ के हालात, आधा दर्जन गांव जलमग्न...प्रशासन का रेस्क्यू जारी
गोल्ड मेडल विजेता छगन मीणा ने बताया कि उन्होंने ट्रेनिंग बगड़ अखाड़ा, झुंझुनूं से कोच उम्मेद सिंह से ली थी. छगन अपने सात भाई बहनों में पांचवे नंबर पर हैं. उन्होंने बताया कि उनके पिता कृषि कार्य करते हैं. छगन ने बताया कि वह 2018 में कांस्टेबल के रूप में राजस्थान पुलिस में भर्ती हुए थे और उनका कुछ समय पहले ही हेड कांस्टेबल में पदोन्नति हुई है. वहीं छगन की इस जीत पर ग्रामवासियों ने उनको सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से बधाइयां दी.