ETV Bharat / state

सोपोर में शहीद हुआ सीकर का लाल, आज गांव पहुंचेगी पार्थिव देह - CRPF jawan martyred in terrorist attack

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकवादी हमले के दौरान सीकर के बावड़ी गांव निवासी दीपचंद वर्मा शहीद होने की दुखद खबर आई है. शहीद जवान 179 बटालियन में हेड कांस्टेबल के पद पर जम्मू कश्मीर में कार्यरत थे. शहीद दीपचंद की पार्थिव देह गुरुवार को बावड़ी पहुंचेगी. जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Deepchand Verma martyred, crpf head constable martyr
सोपोर में हुए आतंकी हमले में दीपचंद शर्मा शहीद
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 7:45 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 3:40 PM IST

खंडेला (सीकर). जिले की खंडेला विधानसभा के बावड़ी गांव निवासी सीआरपीएफ जवान दीपचंद वर्मा बुधवार को जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए. सोपोर के मॉडल टाउन में सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर बुधवार को सुबह आतंकियों की ओर से अंधाधुंध फायरिंग की गई. जिसमें तीन जवान और दो नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां पर उपचार के दौरान बावड़ी निवासी सैनिक दीपचंद वर्मा शहीद हो गए. वहीं, इसकी सूचना के बाद से गांव में शोक की लहर छा गई है. 39 वर्षीय शहीद दीपचंद वर्मा 179 बटालियन में हेड कांस्टेबल के पद पर जम्मू कश्मीर में कार्यरत थे.

Deepchand Verma martyred, crpf head constable martyr
शहीद दीपचंद वर्मा

शहीद हुए दीपचंद 4 मार्च 2003 को सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे और 2004 में उनकी शादी हुई थी. शहीद के 8 वर्षीय जुड़वा पुत्र और एक 13 वर्षीय पुत्री है. शहीद का पार्थिक देह गुरुवार को पैतृक गांव बावड़ी आएगा. जहां राजकीय सम्मान के साथ शहीद दीपचंद का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : आतंकी हमले के दौरान पुलिस ने तीन साल के बच्चे को बचाया

श्रीनगर स्थित सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी पास की एक इमारत में छिपे हुए थे. जिन्होंने बुधवार सुबह 7:30 बजे के करीब एक नाका पार्टी पर हमला किया. इसके बाद सभी सैनिक अपने वाहनों से उतर गए. उन्होंने कहा कि इस हमले में हेड कांस्टेबल दीप चंद शहीद हो गए और हमले में एक नागरिक की मौके पर ही मौत हो गई.

मारे गए नागरिक की पहचान श्रीनगर के बाहरी इलाके जैनकोट के निवासी बशीर अहमद खान के रूप में हुई, जो अपने तीन साल के पोते के साथ निजी काम से सोपोर जा रहे थे. वहीं, इस दौरान जवानों ने अपनी जान पर खेलकर तीन साल के बच्चे को गोलियों की चपेट में आने से बचाया.

  • जम्मू-कश्मीर के बारामुला में आतंकी हमले में शहीद हुए बावड़ी, सीकर के सपूत सीआरपीएफ के हैड कांस्टेबल श्री दीपचन्द वर्मा की शहादत को नमन। इस बेहद कठिन घड़ी में हम शहीद के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है उन्हें संबल प्रदान करें।

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

CM गहलोत और पूनिया ने दी श्रद्धांजलि

CRPF जवान दीपचंद वर्मा की शहादत पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए श्रद्धांजलि दी है. सीएम गहलोत ने ट्वीट में लिखा कि आतंकी हमले में शहीद हुए बावड़ी, सीकर के सपूत सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल दीपचंद वर्मा की शहादत को नमन.

  • कश्मीर के बारामुला जिले में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए सीकर जिले के बावड़ी गांव निवासी सीआरपीएफ जवान श्री दीपचंद वर्मा की शहादत और बहादुरी को सलाम। सादर श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/sC68JHPRyv

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) July 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा कि इस बेहद कठिन घड़ी में हम शहीद के परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है उन्हें संबल प्रदान करें. वहीं, सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए दीपचंद वर्मा की शहादत और बहादुरी को सलाम किया है.

खंडेला (सीकर). जिले की खंडेला विधानसभा के बावड़ी गांव निवासी सीआरपीएफ जवान दीपचंद वर्मा बुधवार को जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए. सोपोर के मॉडल टाउन में सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर बुधवार को सुबह आतंकियों की ओर से अंधाधुंध फायरिंग की गई. जिसमें तीन जवान और दो नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां पर उपचार के दौरान बावड़ी निवासी सैनिक दीपचंद वर्मा शहीद हो गए. वहीं, इसकी सूचना के बाद से गांव में शोक की लहर छा गई है. 39 वर्षीय शहीद दीपचंद वर्मा 179 बटालियन में हेड कांस्टेबल के पद पर जम्मू कश्मीर में कार्यरत थे.

Deepchand Verma martyred, crpf head constable martyr
शहीद दीपचंद वर्मा

शहीद हुए दीपचंद 4 मार्च 2003 को सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे और 2004 में उनकी शादी हुई थी. शहीद के 8 वर्षीय जुड़वा पुत्र और एक 13 वर्षीय पुत्री है. शहीद का पार्थिक देह गुरुवार को पैतृक गांव बावड़ी आएगा. जहां राजकीय सम्मान के साथ शहीद दीपचंद का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : आतंकी हमले के दौरान पुलिस ने तीन साल के बच्चे को बचाया

श्रीनगर स्थित सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी पास की एक इमारत में छिपे हुए थे. जिन्होंने बुधवार सुबह 7:30 बजे के करीब एक नाका पार्टी पर हमला किया. इसके बाद सभी सैनिक अपने वाहनों से उतर गए. उन्होंने कहा कि इस हमले में हेड कांस्टेबल दीप चंद शहीद हो गए और हमले में एक नागरिक की मौके पर ही मौत हो गई.

मारे गए नागरिक की पहचान श्रीनगर के बाहरी इलाके जैनकोट के निवासी बशीर अहमद खान के रूप में हुई, जो अपने तीन साल के पोते के साथ निजी काम से सोपोर जा रहे थे. वहीं, इस दौरान जवानों ने अपनी जान पर खेलकर तीन साल के बच्चे को गोलियों की चपेट में आने से बचाया.

  • जम्मू-कश्मीर के बारामुला में आतंकी हमले में शहीद हुए बावड़ी, सीकर के सपूत सीआरपीएफ के हैड कांस्टेबल श्री दीपचन्द वर्मा की शहादत को नमन। इस बेहद कठिन घड़ी में हम शहीद के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है उन्हें संबल प्रदान करें।

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

CM गहलोत और पूनिया ने दी श्रद्धांजलि

CRPF जवान दीपचंद वर्मा की शहादत पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए श्रद्धांजलि दी है. सीएम गहलोत ने ट्वीट में लिखा कि आतंकी हमले में शहीद हुए बावड़ी, सीकर के सपूत सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल दीपचंद वर्मा की शहादत को नमन.

  • कश्मीर के बारामुला जिले में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए सीकर जिले के बावड़ी गांव निवासी सीआरपीएफ जवान श्री दीपचंद वर्मा की शहादत और बहादुरी को सलाम। सादर श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/sC68JHPRyv

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) July 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा कि इस बेहद कठिन घड़ी में हम शहीद के परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है उन्हें संबल प्रदान करें. वहीं, सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए दीपचंद वर्मा की शहादत और बहादुरी को सलाम किया है.

Last Updated : Jul 2, 2020, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.