फतेहपुर (सीकर). जिले के रामगढ़ शेखावाटी इलाके में भी बीते दिनों टिड्डियों ने पड़ाव डाला था और अब वहां पर भी फाके ने जन्म ले लिया है, जो कृषि विभाग, जिला प्रशासन और किसानों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. इसी को लेकर गुरुवार को फाका प्रभावित खेतों का जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने दौरा किया और फाके के खात्मे के बारे में कृषि विभाग के अधिकारियों से बात की.
जिला कृषि अधिकारी शिवजीराम कटारिया ने जिला कलेक्टर को विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया था. उन्होंने कहा कि दवाई का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे इसे पूर्ण रूप से खत्म किया जा सकता है. वहीं, जिला कलेक्टर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कृषि विभाग, राजस्व विभाग और किसानों के सामंजस्य से इस समस्या से निजात मिल सकेगी.
पढ़ें- चूरू: टिड्डियों और फाके से मिलेगी निजात, कीटनाशक छिड़काव के लिए पहुंचा हेलीकॉप्टर
साथ ही कलेक्टर ने कहा कि अगर किसान कृषि विभाग और राजस्व विभाग तक सही सूचना देगा तो सरकार उस पर तत्परता से कार्य करेगी और दवाई का छिड़काव करवाएगी, जिससे टिड्डियों के प्रजनन को रोका जा सके. टिड्डी से प्रभावित किसानों के बारे में उन्होने कहा कि सर्वे करवाया जा रहा है, जिन किसानों को नुकसान हुआ है.
सरकार के मापदण्ड के अनुसार उन्हें मुआवजा दिया जाएगा. जहां से हमें सुचनाएं मिल रही है, वहां पर कृषि विभाग दवाई का छिड़काव कर रहा है, जिससे फाके से टिड्डी दल नहीं बन सके. इस दौरान जिला कलेक्टर के साथ रामगढ़ उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया, तहसीलदार ओमप्रकाश वर्मा, पटवारी फूल सिंह सिहाग सहित कृषि एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे.