सीकर. जिले के रानोली थाना इलाके में सोमवार को एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. युवक के परिजनों ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि पुलिस की पिटाई की वजह से उसकी मौत हुई है. वहीं, बताया जा रहा है कि युवक एचआईवी पॉजिटिव था.
बता दें कि सीकर जिले के रानोली थाना इलाके का युवक एक डिफेंस एकेडमी में काम करता था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक एचआईवी पॉजिटिव था. लेकिन उसकी मौत के बाद परिजनों ने रिपोर्ट दी है कि वह दवाई लेने के लिए अपने गांव आया था. दवाई लेकर वापस आते समय पुलिस ने रास्ते में 2 जगह उसके साथ मारपीट की. इस वजह से वह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.
पढ़ें- बोर्ड परीक्षा की फेक न्यूज का खंडन, बोर्ड परीक्षाओं को लेकर नहीं हुआ कोई निर्णयः मंत्री डोटासरा
उधर, मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक की मौत किस वजह से हुई इसकी जांच की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर पुलिस यह भी मान रही है कि उसकी बाइक आसपास के क्षेत्र में गिर गई थी और इसी वजह से उसकी मौत हुई है. हालांकि परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.