सीकर. जिले के जिला परिषद में उप प्रमुख निर्वाचन निर्विरोध चुना गया है. यहां पर भाजपा के ताराचंद धायल उप जिला प्रमुख चुने गए हैं. ताराचंद धायल के सामने कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा. जिसकी वजह से उनका निर्विरोध निर्वाचन हो गया.
सीकर जिला परिषद में भाजपा के पास पूर्ण बहुमत था और 39 में से 20 वार्डों में जीत हासिल हुई थी, जबकि कांग्रेस के पास 18 सीटें थी और निर्दलीय के पास एक. एक दिन पहले हुए जिला प्रमुख के चुनाव में कांग्रेस के तीन सदस्यों ने क्रॉस वोटिंग की और भाजपा के पक्ष में वोट दिए थे. भाजपा के जिला प्रमुख उम्मीदवार को 39 में से 24 वोट मिले थे.
इस वजह से कांग्रेस ने उप जिला प्रमुख के चुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं उतारा और भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए. उप जिला प्रमुख ताराचंद की बात करें तो लगातार पांचवीं बार जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीत कर आए हैं और यह प्रदेश में एक रिकॉर्ड है.
इस बार जिला परिषद सदस्य का चुनाव 8 हजार 500 से ज्यादा वोटों से जीत कर आए हैं. लगातार इतनी बार चुनाव जीतने के बाद भी पहली बार उन्हें उप जिला प्रमुख बनने का मौका मिला है.
नगर निकाय चुनाव-2020: करौली में गुलाबी सर्द के बीच शुरू हुआ मतदान..
जिले की तीन नगर निकाय करौली, हिंडौन नगर परिषद को टोडाभीम नगर पालिका में पार्षद पद के लिए मतदान सुबह 8 बजे शुरू हो गया है. साथ ही गुलाबी सर्दी के बीच धीरे-धीरे मतदाताओं की कतार मतदान केंद्रों पर नजर आने लगी है. वहीं, प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं के घर-घर दस्तक देकर उनसे मतदान करने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें करौली जिले की तीन नगर निकाय करौली, हिंडौन नगर परिषद और टोडाभीम नगर पालिका में पार्षद पद के लिए सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हो गया जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगा.