ETV Bharat / state

सीकर: खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के पट 31 मार्च तक बंद - सीकर की खबर

सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे की धार्मिक नगरी में बाबा श्याम के मंदिर के कपाट कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक बंद रहेंगे. मंदिर सरकार के अगले आदेश के बाद ही खुलेगा. भक्तों से अपील की गई है कि सरकार के अगले आदेश तक बाबा के दर पर न आएं.

बाबा श्याम के पट बंद, Baba Shyam temple doors closed
बाबा श्याम के पट बंद
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 8:29 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के खाटूश्यामजी कस्बे की धार्मिक नगरी में बाबा श्याम के मंदिर के कपाट कोरोना वायरस को लेकर 19 से 31 मार्च 2020 तक श्याम भक्तों के दर्शनार्थ बाबा के पट बन्द रहेंगे. श्री श्याम मंदिर के इतिहास में पहली बार 13 दिन तक बाबा श्याम के श्रद्धालु मंदिर दर्शन नहीं कर पायेंगे.

बाबा श्याम के पट 31 मार्च तक हुए बंद

कोरोना वायरस संक्रामक के खौफ के चलते और श्याम भक्तों की सुरक्षात्मक को लेकर मंदिर को बन्द किया गया. सरकार के निर्देश के बाद जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव ने सार्वजनिक मेलों व कार्यक्रमों पर पाबन्दी लगा दी है. श्री श्याम मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस की बीमारी को लेकर बाबा श्याम के मंदिर को 13 दिन के लिए बन्द किया जा चुका है. श्याम भक्तों के लिए सरकार के अगले आदेश के बाद ही खुलेगा.

पढ़ेंः Corona के चलते 800 साल से चला आ रहा 'जीण माता मेला' निरस्त

श्री श्याम मंदिर कमेटी ने आम सूचना जारी कर भक्तों से अपील की, कि सरकार के अगले आदेश तक बाबा के दर पर नहीं आए. मंदिर बन्द होने के उपरान्त भी भक्तगण बाबा के निशान लेकर पहुंच रहे हैं, जिनको मंदिर सुरक्षा में लगे मंदिर कमेटी के गार्ड उनसे निशान लेकर बैरिकेडिंग में रख रहे हैं.

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के खाटूश्यामजी कस्बे की धार्मिक नगरी में बाबा श्याम के मंदिर के कपाट कोरोना वायरस को लेकर 19 से 31 मार्च 2020 तक श्याम भक्तों के दर्शनार्थ बाबा के पट बन्द रहेंगे. श्री श्याम मंदिर के इतिहास में पहली बार 13 दिन तक बाबा श्याम के श्रद्धालु मंदिर दर्शन नहीं कर पायेंगे.

बाबा श्याम के पट 31 मार्च तक हुए बंद

कोरोना वायरस संक्रामक के खौफ के चलते और श्याम भक्तों की सुरक्षात्मक को लेकर मंदिर को बन्द किया गया. सरकार के निर्देश के बाद जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव ने सार्वजनिक मेलों व कार्यक्रमों पर पाबन्दी लगा दी है. श्री श्याम मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस की बीमारी को लेकर बाबा श्याम के मंदिर को 13 दिन के लिए बन्द किया जा चुका है. श्याम भक्तों के लिए सरकार के अगले आदेश के बाद ही खुलेगा.

पढ़ेंः Corona के चलते 800 साल से चला आ रहा 'जीण माता मेला' निरस्त

श्री श्याम मंदिर कमेटी ने आम सूचना जारी कर भक्तों से अपील की, कि सरकार के अगले आदेश तक बाबा के दर पर नहीं आए. मंदिर बन्द होने के उपरान्त भी भक्तगण बाबा के निशान लेकर पहुंच रहे हैं, जिनको मंदिर सुरक्षा में लगे मंदिर कमेटी के गार्ड उनसे निशान लेकर बैरिकेडिंग में रख रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.