सीकर. जिले में आशा सहयोगिनी राज्य सरकार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. गुरुवार को भी आशा सहयोगिनियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
आशा सहयोगिनी कमला ने बताया कि, सभी आशा सहयोगिनी सरकार से लगातार मांग करती आ रहीं हैं कि आशा सहयोगिनियों को नियमित किया जाए. आशा सहयोगिनियों ने लोकडाउन के दौरान करोना योद्धा के रूप में काम किया है. लेकिन सरकार की तरफ से उनके उपर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
आशा सहयोगिनी चंदा ने बताया कि, आशा सहयोगिनियों को अनुभव के आधार पर मिनी एएनएम या उसके समकक्ष नया पद सृजित कर नियमित कर्मचारी की नियुक्ति प्रदान की जाए. एएनएम भर्ती में आशा सहयोगिनी कार्मिकों के लिए आरक्षित किए गए कोटे के स्थान पर राज्य सरकार की तरफ से विभिन्न मॉडल के तहत चरणों में करवाए जाने वाले बकाया चरणों को पूर्ण करते हुए एएनएम पदों पर सीधी भर्ती कर नियमित कर्मचारी बनाया जाए.
ये भी पढ़ेंः सीकर जिले के फीडबैक में पायलट कैंप के विधायकों ने बंद लिफाफे में दिए अपने सुझाव
बता दें कि, आशा सहयोगिनी कार्मिकों ने उच्च शिक्षा बीएड और बीएसटीसी के लिए अवसर देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर भी ज्ञापन सौंपा है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि, अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा.