जयपुर : राजस्थान में रविवार 2 फरवरी से मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक राज्य में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके कारण प्रदेश के 6 संभागों के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, 3 से 4 फरवरी के दौरान एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे कुछ क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है. पूर्वानुमान के अनुसार जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा, इसके साथ ही ठंडी हवाओं का असर भी प्रदेश में देखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें- फरवरी में फिर आएगा पश्चिमी विक्षोभ, आज तीन संभाग के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट
1 से 4 फरवरी तक बारिश की संभावना : मौसम विभाग के अनुसार 1 से 2 फरवरी तक एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक असर प्रदेश पर देखने को मिलेगा. इसके कारण तापमान में 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके बाद 3 से 4 फरवरी के दौरान एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके कारण प्रदेश के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम फिर से ठंडा हो सकता है, जिससे बादल छाने, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट हो सकती है. यह मौसम बदलाव राजस्थान में कुछ समय के लिए रहेगा.
शुक्रवार का मौसम : शुक्रवार को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दौसा में 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान श्रीगंगानगर में 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा डूंगरपुर का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस था. फिलहाल, प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा चुका है, जबकि न्यूनतम तापमान 6 से 12 डिग्री के आसपास बना हुआ है. कल प्रदेश के 18 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा, जबकि हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.