ETV Bharat / state

विस्फोटक सामग्री के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - विस्फोटक सामग्री का जखीरा पकड़ा

सीकर के नीमकाथाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विस्फोटक सामग्री के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में विस्फोटक सामग्री रेला माइनिंग जॉन में ले जाकर बेचना बताया.

विस्फोटक सामग्री का जखीरा पकड़ा, cache of explosive material caught
विस्फोटक सामग्री का जखीरा पकड़ा
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 10:43 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). क्षेत्र के सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाईपास स्थित एक मिनी ट्रक से विस्फोटक सामग्री का जखीरा पकड़ा है. सदर पुलिस ने गस्त के दौरान कार्रवाई करते हुए विस्फोटक सामग्री के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

विस्फोटक सामग्री का जखीरा पकड़ा

सदर थाना अधिकारी लाल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह गश्त के दौरान ट्रक में जांच की गई, तो उसमें विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी. पूछताछ में आरोपी ने विस्फोटक सामग्री हात्याज मेगनीज से पाटन रेला बेचना बताया. मामले में हात्याज(रानोली) निवासी विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें डेटोनेटर फ्यूज के कुल 20 रोल और लाल वायर 375 मीटर प्रत्येक की नोजल कुल पेटी 43 पाई गई. प्रत्येक पेटी में 200 छोटे गुल्ले और इंडो गल्फ है. इंडस्ट्री की कुल पेटी 94 है. प्रत्येक में 9 बड़े गुल्ले और डेटोनेटर है.

पढे़ंः नगर निगम चुनाव के मतदान से ठीक पहले CM ने गिनाई कांग्रेस सरकार की गिनाई उपलब्धियां

इसके साथ ही चालक ने विस्फोटक अधिनियम की पालना नहीं कर रखी थी. डेटोनेटर और गुल्ले को एक ही वाहन में रखकर परिवहन करना और चालक ने स्वयं सेफ्टी उपकरण नहीं लगा रखा था. साथ में बैच नंबर का पर्चा नहीं होने और दो वाहनों के बिलों के सामान को एक ही वाहन में भरकर ले जाने से विस्फोटक नियम में विस्फोटक सामग्री और वाहन को जब्त कर आरोपी विक्रम को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में आरोपी से पूछताछ जारी है. आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में विस्फोटक सामग्री रेला माइनिंग जॉन में लेजाकर बेचना बताया.

नीमकाथाना (सीकर). क्षेत्र के सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाईपास स्थित एक मिनी ट्रक से विस्फोटक सामग्री का जखीरा पकड़ा है. सदर पुलिस ने गस्त के दौरान कार्रवाई करते हुए विस्फोटक सामग्री के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

विस्फोटक सामग्री का जखीरा पकड़ा

सदर थाना अधिकारी लाल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह गश्त के दौरान ट्रक में जांच की गई, तो उसमें विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी. पूछताछ में आरोपी ने विस्फोटक सामग्री हात्याज मेगनीज से पाटन रेला बेचना बताया. मामले में हात्याज(रानोली) निवासी विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें डेटोनेटर फ्यूज के कुल 20 रोल और लाल वायर 375 मीटर प्रत्येक की नोजल कुल पेटी 43 पाई गई. प्रत्येक पेटी में 200 छोटे गुल्ले और इंडो गल्फ है. इंडस्ट्री की कुल पेटी 94 है. प्रत्येक में 9 बड़े गुल्ले और डेटोनेटर है.

पढे़ंः नगर निगम चुनाव के मतदान से ठीक पहले CM ने गिनाई कांग्रेस सरकार की गिनाई उपलब्धियां

इसके साथ ही चालक ने विस्फोटक अधिनियम की पालना नहीं कर रखी थी. डेटोनेटर और गुल्ले को एक ही वाहन में रखकर परिवहन करना और चालक ने स्वयं सेफ्टी उपकरण नहीं लगा रखा था. साथ में बैच नंबर का पर्चा नहीं होने और दो वाहनों के बिलों के सामान को एक ही वाहन में भरकर ले जाने से विस्फोटक नियम में विस्फोटक सामग्री और वाहन को जब्त कर आरोपी विक्रम को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में आरोपी से पूछताछ जारी है. आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में विस्फोटक सामग्री रेला माइनिंग जॉन में लेजाकर बेचना बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.