सीकर. कोरोना वायरस को लेकर देशभर में चल रहे अलर्ट के बीच सीकर का ऐतिहासिक 'जीण माता मेला' निरस्त कर दिया गया है. मेले में करीब 7 लाख श्रद्धालु आने वाले थे और इनकी सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला किया है.
बता दें, कि सीकर का ऐतिहासिक जीण माता मेला करीब 800 साल से लगातार भरता रहा है. साल में नवरात्र के दौरान दो बार यह मेला भरता है. हर साल अनुमान है कि मेले में सात से आठ लाख श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन इस बार कोरोनावायरस के खौफ के चलते राज्य सरकार ने भी गाइडलाइन जारी की थी जिसके तहत 50 से ज्यादा लोग एक जगह इकट्ठे नहीं हो सकते.
पढ़ेंः कोरोना वायरस इफेक्टः सरिस्का बाघ परियोजना बंद, पर्यटकों को लौटना पड़ा मायूस
वहीं, मेले में आस्था के विषय को देखते हुए अभी तक प्रशासन ने इस पर रोक नहीं लगाई थी और अधिकारी इसको लेकर मंथन कर रहे थे. बुधवार देर रात जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव ने मेले को निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए. उन्होंने आदेश जारी की है, कि सरकार की तरफ से सभी तरह के मेलों पर रोक लगाई गई है. इसलिए कोई भी मेला जिले में नहीं भरेगा. जीण माता मेले के साथ-साथ कई अन्य जगह के मेले भी इस वजह से निरस्त हो गए हैं.