सिरोही. जिले में आबूरोड स्थित रीको थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 2 करोड़ 72 लाख केसोना के जेवर पकड़ेहै. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
रीको थाना पुलिस के अनुसार मुखबिर के जरिए सूचना मिली किएक निजी बस से भारी मात्रा में सोना और चांदी अहमदाबाद से पाली होते हुए आगे ले जाया जा रहा है. ऐसे में रीको थाना पुलिस द्वारा सियावा में नाकाबंदी की गई.
इस दौरान निजी बस को रुकवाया और दो संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली. उनके पास से बैग मिले, जिन्हें नीचे उतारकर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान तहसीलदार अनूप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण सेन मौजूद रहे. तलाशी में 2 करोड़ 72 लाख का सोना मिला, जिसका वजन लगभग 10 किलो था.
वहीं पकड़ा गया सोना आभूषण के रूप में था, जो पाली, जोधपुर और जयपुर ले जाया जाना बताया. पकड़े गए दोनों युवक किशन सिंह निवासी अहमदाबाद और चंदूलाल निवासी गोल सिरोही के हैं, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.