सवाई माधोपुर. नए साल का जश्न मनाने के लिए सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर एक बार फिर तैयार है. हर साल की तरह इस साल भी बड़ी संख्या में सैलानी रणथंभौर की वादियों में वन्य जीवों के साथ नए साल को यादगार बनाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे है. ऐसे में इन दिनों रणथंभौर में पर्यटकों की बहार है.
इससे एक ओर जहां कोरोना के कारण दम तोड़ते रणथंभौर के पर्यटन को संजीवनी मिली है. वहीं होटल और पर्यटन से जुड़े लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है. जानकारी अनुसार नए साल के आगमन और छुट्टियों के कारण इन दिनों रणथंभौर में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे है.
रणथंभौर के इस समय पर्यटन अपने पूरे चरम पर है. पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने से होटल और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिले हुए है. रणथंभौर के तकरीबन सभी होटल और रेस्तरां पर्यटकों से आबाद है. बड़ी बात ये है कि इन दिनों रणथंभौर आने वाले सैलानियों को पार्क भ्रमण के दौरान टाइगर साइटिंग भी बेहद अच्छी हो रही है. बाघों की अठखेलियों को देख कर पर्यटक खासा रोमांचित हो रहे हैं.
![Park excursion in Ranthambore, रणथंभौर में पार्क भ्रमण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-cor-cor-06-touristcrowdatranthamborenationalsanctuary-vio-10194_28122020220639_2812f_1609173399_936.jpg)
वाहन नहीं मिलने से पर्यटक मायूस
रणथंभौर में पर्यटकों की जम कर भीड़ उमड़ रही है, तो वहीं दूसरी ओर बढ़ते पर्यटकों के दबाव के कारण रणथंभौर में पार्क भ्रमण पर जाने वाले वाहनों की संख्या कम पड़ने लगी है. ऐसे में जिन पर्यटकों की ऑनलाइन बुकिंग नहीं हुई है या जिन्हें वाहन नही मिल पा रहे है वे पर्यटक मायूस नजर आ रहे है. रणथंभौर में बढ़ते पर्यटकों के दबाव को देखते हुए नेचर गाइडों ने वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी करने की मांग की है, जिससे यहां आने वाला हर पर्यटक पार्क भ्रमण कर सके. रणथंभौर में वर्तमान में करीब 4500 पर्यटक प्रतिदिन पार्क भ्रमण पर जा रहे हैं. बावजूद उसके कई पर्यटक टिकट नहीं मिलने से पार्क भ्रमण से वंचित रह रहे हैं.
अव्यवस्थाओं का भी आलम
पर्यटकों के बढ़ते दबाव के कारण इन दिनों रणथंभौर में कई अव्यवस्था भी है. कई पर्यटकों को समय पर बोर्डिंग पास नहीं मिल पा रहे हैं, तो कई पर्यटकों को पसंदीदा जोन नही मिल पा रहा है. रणथंभौर वन प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में रणथंभौर में प्रति पारी 140 वाहन पार्क भ्रमण पर जा रहे हैं और सभी वाहन पूरी तरह से फूल हैं. रणथंभौर के पर्यटन एसीएफ सुमित बंसल का कहना है कि रणथंभौर में वाहनों की संख्या निर्धारित है, जिसके तहत प्रति पारी 140 वाहन ही पार्क भ्रमण पर भेजे जा रहे हैं.